Katrina Kaif- Vicky Kaushal Zodiac Sign: अक्सर लोगों में अपने पसंदीदा स्टार्स की हर छोटी चीज को जानने की उत्सुकता होती है. बॉलीवुड में खूब चर्चा बटोर रही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यहां तक कि दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में उनके फैंस इस शादी को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से जुड़ी छोटी से छोटी चीजों पर भी नजर टिकाए बैठे हैं कि कहीं से कोई जानकारी पता लग सके. फैंस की इस उत्सुकता को देखकर आज हम बता रहे हैं इन दोनों की राशि के जातकों की जोड़ी कैसी रहती है. और भविष्य में इस राशि के जातकों की जीवन की गाड़ी कैसी चलती है.
प्यार को लेकर दोनों ही होते हैं ईमानदार
कैटरीना कैफ की राशि कर्क है. वहीं, विक्की कौशल की राशि वृषभ है. ज्योतिषियों की मानें तो दोनों का एक अलग ही कॉम्बिनेशन है. अपने रिश्ते को लेकर दोनों ही भरोसेमंद होते हैं. वृष्भ राशि के जातक प्यार करने वाले और प्यार को लेकर ईमानदार होते हैं. अपने रिश्तों की अहमियत अच्छे से जानते हैं. प्यार में धोखा देना इनकी प्रवृति में शामिल नहीं होता. वृषभ राशि के जातक थोड़ी जिद्दी होते हैं. वहीं, कर्क राशि के लोग थोड़े मूडी होते हैं. जिस कारण दोनों का ऐसा स्वभाव एक दूसरे के लिए परेशानी का कारण बन सतता है. लेकिन अच्छी बात यह है कि यह सब स्थाई नहीं रहता.
घरेलू होते हैं दोनों की राशि के जातक
वृषभ राशि के जातकों की भौतिक सुरक्षा और कर्क राशि के जातकों की भावनात्मक सुरक्षा की जरूरत एक दूसरे के साथ अच्छे से फिट बैठती है. बता दें कि वृषभ राशि के जातक को एक स्थिर रिलेश्न चाहिए होता है. फिर भले ही ये संबंध किसी पर अधिकार जताने से बनें या फिर वफादार बनने से. दोनों ही राशि के जातक काफी घरेलू होते हैं. दोनों ही अपने परिवार, घर और सपने लाइफ में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.
ज्यादा खर्चीले नहीं होते ये जातक
कैटरीना कैफ के कर्क राशि के जातक और विक्की कौशल के वृषभ राशि के जातक लाइफ को बहुत ही साधारण तरीके से जीने में यकीन करते हैं. फैमिली इनके लिए सब कुछ होती है. वे एक साथ रहना चाहते हैं. एक साथ खाना बनाना और चीजें शेयर करना इन्हें पसंद होता है. पैसों के मामले में इन दोनों का स्वभाव काफी हद तक मेल खाता है. कर्क राशि के लोग पैसा खर्च करने से पहले कई बार सोचते हैं. वहीं, वृष्भ राशि के जातक भी भविष्य के लिए पैसा जोड़ कर चलने में भरोसा करते हैं. और ये ही इन दोनों की जीवनशैली का अहम पहलू होता है.
Vivah Panchami 2021: विवाह पंचमी पर विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए करें ये कार्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.