Monday, February 21, 2022
Homeसेहतकैंसर के खतरे को कम करने में फायदेमंद है ये आसन, मिलते...

कैंसर के खतरे को कम करने में फायदेमंद है ये आसन, मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे, जानें विधि


Benefits of Bhujangasana: आज हम आपके लिए भुजंगासन के फायदे लेकर आए हैं. भुजंगासन या कोबरा पोज योग का अभ्यास रीढ़, कूल्हे की मांसपेशियों, छाती, पेट, कंधों, फेफड़ों को मजबूत करता है. तनाव को दूर करते हुए रक्त परिसंचरण में सुधार करने में भी यह काफी फायदेमंद है. भुजंगासन को लेकर योग विशेषज्ञों का कहना है कि इससे पेट की मांसपेशियों की स्ट्रेचिंग हो जाती है, जिससे कई तरह के कैंसर का खतरा कम हो जाता है. 

भुजंगासन करने की विधि

  1. समतल और स्वच्छ जमीन पर दरी बिछाएं
  2. अब उस पर पेट के बल लेट जाएं और थोड़ी देर आराम करें.
  3. इसके बाद पुश अप मुद्रा में आकर शरीर के अगले हिस्से को उठाएं.
  4. इस आसान को अपने धड़ को आगे की दिशा में उठाकर रखना होता है.
  5. इस मुद्रा में अपनी शारीरिक क्षमता अनुसार रहें.
  6. फिर पहली अवस्था में आ जाएं. 
  7. इसे रोजाना दस बार जरूर करें.

भुजंगासन के जबरदस्त फायदे (Amazing benefits of Bhujangasana)

  • तनाव और थकान को दूर करता है.
  • भुजंगासन से हृदय स्वस्थ रहता है.
  • अस्थमा के लक्षणों में आराम मिलता है.
  • बेडौल कमर को पतली-सुडौल व आकर्षक बनाता है.
  • इसे रोज़ाना करने से लंबाई बढ़ती है.
  • पीठ दर्द से आराम मिलता है.
  • इससे मांसपेशियां मजबूत होती हैं.
  • कंधों और बाहों को मजबूती प्रदान होता है.
  • शरीर में लचीलापन बढ़ता है.

भुजंगासन के दौरान रखें ये सावधानियां

  1. हर्निया से पीड़ित व्यक्ति इस आसन को ना करें.
  2. पेट दर्द होने पर यह आसन ना करें.
  3. गर्भवती महिलाएं इस आसन को बिल्कुल ना करें.
  4. हाथ, पीठ और गर्दन में दर्द या चोट है तो इसे न करें.
  5. आसन करते समय अपने सर को पीछे की ओर ज्यादा ना झुकाएं वरना मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है.

प्रोटीन से भरपूर है ये चीज,सर्दियों में सेवन करने पर मिलते हैं जबरदस्त फायदे, शरीर बनेगा ताकतवर

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Benefits of Bhujangasana
  • Benefits of Bhujangasana for health
  • Benefits of Bhujangasana भुजंगासन के फायदे
  • Method of doing Bhujangasana Yoga
  • भुजंगासन के लाभ
  • भुजंगासन योग करने की विधि
  • भुजंगासन से मिलने वाले लाभ
  • सेहत के लिए फायदेमंद भुजंगासन
Previous articleDivya Bharti की Unsolved Death Mystery। Bollywood Crime Series। Episode 1
Next articlePICS: पिंक ड्रेस और प्यारी मुस्कान, शादी के बाद पहली बार कुछ यूं दिखें फरहान-शिबानी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

PICS: पिंक ड्रेस और प्यारी मुस्कान, शादी के बाद पहली बार कुछ यूं दिखें फरहान-शिबानी

Divya Bharti की Unsolved Death Mystery। Bollywood Crime Series। Episode 1