Friday, April 22, 2022
Homeलाइफस्टाइलकेले की मदद से बनाएं केराटिन क्रीम

केले की मदद से बनाएं केराटिन क्रीम


ज्यादातर सभी महिलाएं बालों से जुड़ी समस्याओं से काफी परेशान हैं. इसी कारण महिलाएं कभी पार्लर जाकर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं तो कभी अलग-अलग ब्रांड के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ज्यादा बालों पर केमिकल इस्तेमाल करने से बालों का लुक भी खराब होता है. साथ ही बाल भी खराब हो जाते हैं. इसलिए कई महिलाएं अपने बालों पर समय-समय पर हेयर स्पा हेयर केराटिन या फिर अलग-अलग प्रकार की ट्रीटमेंट लेती रहती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि घर पर ही आप ऐसा मास्क बना सकती हैं जो बालों के लिए फायदेमंद रहेगा. चलिए जानते हैं केराटिन क्रीम बनाने का तरीका.

हेयर केराटिन क्रीम

सामग्री-

दो केला, 2 से 3 बड़ा चम्मच, बासी चावल, दो चम्मच नारियल का दूध, एक अंडा, एक चम्मच, जैतून का तेल.

इस क्रीम को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में दो से तीन  बड़ा चम्मच  पका हुआ चावल ले लें.इसमें पिसा हुआ केले को डालें.आप इसमें दो चम्मच कोकोनट मिल्क मिला ले और फिर इसे अच्छी तरह से बालों में लगाएं.फिर इसमें आप एक अंडे के सफेद भाग को डाल दीजिए.इस मिश्रण को अच्छी तरह से पीस लें.अब आखरी में इसमें चम्मच ऑलिव ऑयल मिला दें और कुछ देर के लिए इसे साइड में रख दें.

इस्तेमाल करने का तरीका –

इस क्रीम को अपने बालों पर इस्तेमाल करने से पहले बालों को अच्छे से धों लें और बालों को सुलझा भी लें.इसके बाद हीस क्रीम का इस्तेमाल बालों पर करें.इस क्रीम को लगाने के बाद बालों को कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें.

फायदे –

जिन लोगों के बाल सूखे हैं वह लोग इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी मदद से बाल स्मूथ और सिल्की दोनों बनेंगे.घुंघराले बालों के लिए भी यह क्रीम अच्छी मानी जाती है.यह बालों को सॉफ्ट बनाता है साथ ही मॉइस्चराइस भी करता है .

ये भी पढ़ें

Summer Food: गर्मियों के मौसम में शरीर में एनर्जी बनाएं रखने के लिए इन चीज़ों का करें सेवन

Health Care Tips: महिलाएं इन समस्याओं को भूल कर भी न करें नज़रअंदाज़, हो सकती है दिक्कत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • beauty tips
  • benefits of banana
  • benefits of banana on hair
  • benefits of making hair mask at home.
  • Hair Tips
  • healthy hair tips
  • how to get hair keratin treatment at home
  • keratin treatment for hair
  • long hair tips
  • smooth hair tips
  • treatment for hairs at home
  • केले के फायदे
  • घर पर हेयर केराटिन ट्रीटमेंट कैसे पाएं
  • घर पर हेयर मास्क बनाने के फायदे
  • बालों के लिए केराटिन ट्रीटमेंट
  • बालों के लिए ट्रीटमेंट घर पर
  • बालों पर केले के फायदे
  • ब्यूटी टिप्स
  • लंबे बालों के टिप्स
  • स्मूद हेयर टिप्स
  • हेयर टिप्स
  • हेल्दी हेयर टिप्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular