Tuesday, December 28, 2021
Homeखेलकेरल के सिविल इंजीनियर ने बनाया है VJD नियम, डकवर्थ लुइस से...

केरल के सिविल इंजीनियर ने बनाया है VJD नियम, डकवर्थ लुइस से जानें कैसे है अलग?


नई दिल्‍ली. हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay hazare trophy 2021) का खिताब अपने नाम किया. हिमाचल ने पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया. वीजेडी नियम के आधार पर हिमाचल ने जीत दर्ज की. पहले बल्‍लेबाजी कतरे हुए तमिलनाडु ने हिमाचल को 315 रन का लक्ष्‍य दिया था, मगर वीजेडी (VJD) नियम के बाद हिमाचल को 47.3 ओवर में 289 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिज कर लिया. क्रिकेट फैंस ने अभी तक डीआरएस का नाम सुना. वीजेडी नियम क्‍या है. ये कम ही लोग जानते हैं.
दरअसल वीजेडी नियम केरल के एक सिविल इंजीनियर ने बनाया है. खराब रोशनी की वजह से मैच पूरा न होने पर इस नियम का इस्‍तेमाल करना पड़ा. सीमित ओवर के मैच के दौरान बारिश आने, मौसम खराब होने या फिर किसी अन्‍य वजह से स्‍कोर को रिवाइज करना पड़ता है तो इंटरनेशनल क्रिकेट में इसके लिए डकवर्थ लुइस नियम का इस्‍तेमाल किया जाता है, मगर घरेलू क्रिकेट में वीजेडी नियम का इस्‍तेमाल किया जाता है.

डकवर्थ लुइस नियम से कैसे अलग है वीजेडी
वीजेडी यानी वी जयदेवन नियम. केरल के सिविल इंजीनियर जयदेवन ने इस नियम को बनाया. घरेलू क्रिकेट में 2007 से इस नियम का इस्‍तेमाल किया जा रहा है. वीजेडी नियम का इस्‍तेमाल सबसे पहले आईपीएल (IPL) में किया गया था. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी इसका इस्‍तेमाल होता है.

AUS vs ENG: स्कॉट बोलैंड को मिला ऐतिहासिक मुलाग मेडल, 153 साल पुराना है इतिहास

39 की उम्र, गेंद पर गजब का संतुलन, करते हैं कमाल.. आसान नहीं है जेम्स एंडरसन होना

वीजेडी नियम डकवर्थ लुइस नियम से थोड़ा अलग है. डकवर्थ के अनुसार शुरुआत में रन धीमी गति से बनते हैं और आखिरी के 10 से 15 ओवर में रन की गति तेज हो जाती है. डकवर्थ नियम एक सिंगल कर्व बेस्‍ड हैं. वहीं वीजेडी नियम में पारी को 7 अलग अलग भागों में बांटा जाता है और इसी के आधार पर लक्ष्‍य का निर्धारण किया जाता है. पहला चरण 5 ओवर का होता है. इसे नियम का 10 फीसदी माना जाता है. 6 से 15 ओवर का दूसरा चरण होता है. तीसरा चरण 16 से 25 ओवर, चौथा चरण 26 से 30 ओवर का, 5वां ओवर 31 से 40 ओवर, छठा चरण 41 से 45 ओवर का और 7वां ओवर 46 से 50 ओवर का होता है.

Tags: Cricket news, Himachal pradesh, Tamilnadu, Vijay hazare trophy 2021



Source link

  • Tags
  • cricket news
  • duckworth lewis
  • himachal pradesh vs tamilnadu
  • vijay hazare trophy 2021
  • vjd
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular