नई दिल्ली. भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये दिए हैं. केएल राहुल लखनऊ टीम के कप्तान भी होंगे. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने राहुल के अलावा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को टीम से जोड़ा है. स्टोइनिस को 9.2 करोड़ जबकि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये मिलेंगे.
रोहित-विराट से राहुल की सैलरी ज्यादा हुई
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. पिछले सीजन में उन्हें 15 करोड़ मिले थे. वहीं, आरसीबी की कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली को फ्रेंचाइजी 15 करोड़ रुपये भुगतान करेगी. वे अभी भी टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पिछले सीजन में उन्हें 17 करोड़ मिले थे.
आईपीएल 2022 के महंगे खिलाड़ियों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को 16 और दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इसके अलावा आईपीएल की नई अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक को अहमदाबाद ने टीम का कप्तान भी बनाया है.
जानें केएल राहुल पर क्यों हुई पैसों की बरसात
केएल राहुल क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल के पिछले लगातार 4 सीजन में 575 प्लस स्कोर बनाया है. राहुल आईपीएल 2020 में 14 मैच में पांच अर्धशतक और एक शतक से 55.83 की औसत से 670 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे और ऑरेंज कैप अपने नाम की. राहुल आईपीएल 2021 में 626 रन के साथ तीसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. इसके अलावा राहुल कप्तानी के साथ विकेटकीपर की दोहरी भूमिका निभाते हैं.
IPL 2022 Retention Full List:
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कायरन पोलार्ड (6 करोड़).
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़).
अहमदाबाद-हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़).
लखनऊ- केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़).
दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नॉर्किया (6.5 करोड़).
चेन्नई सुपरकिंग्स-रवींद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).
सनराइजर्स हैदराबाद-केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़).
कोलकाता नाइट राइडर्स-आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़).
राजस्थान रॉयल्स-संजू सैमनसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़).
पंजाब किंग्स-मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़).
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Gautam gambhir, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow news, Marcus Stoinis, Punjab Kings, Ravi Bishnoi