बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी व अभिनेत्री अथिया शेट्टी के जन्मदिन पर उनके खास दोस्त केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने ये पोस्ट टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में भारत की स्कॉटलैंड से जीत के बाद साझा किया है। सलामी बल्लेबाज की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
केएल राहुल ने अथिया संग रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार भी किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे माई लव’। इसके साथ दिल वाला इमोजी भी बनाया है।
सुनील शेट्टी ‘इनविजिबल वुमन’ से करेंगे ओटीटी डेब्यू, साथ नजर आएंगी ये एक्ट्रेस
केएल राहुल ने अथिया संग एक और फोटो शेयर की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दोनों क्यूट लग रहे हैं।
केएल राहुल ने अथिया शेट्टी संग शेयर की फोटो
वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया को आखिरी बार 2019 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में देखा गया था। उन्होंने 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में शुरूआत की थी। इसके अलावा वह फिल्म ‘मुबारकां’ में भी नजर आईं थीं।