Monday, January 24, 2022
Homeखेलकेएल राहुल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, बतौर कप्तान पहले तीन...

केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, बतौर कप्तान पहले तीन वनडे मैच हारने वाले बनें पहले भारतीय


Image Source : GETTY IMAGES
KL Rahul becomes the first Indian captain to lose each of first three ODIs in charge

Highlights

  • केएल राहुल बतौर कप्तान पहले तीन वनडे मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बनेंौ
  • भारत ने तीसरा वनडे 4 रन से हारा
  • इसी के साथ द.अफ्रिका वनडे सीरीज 3-0 से जीती

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच को मेजबान टीम ने 4 रनों से जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की। इस रोमांचक मैच को स.अफ्रीका ने आखिरी ओवर में जीता। भारत की इस हार के साथ कप्तान केएल राहुल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह बतौर कप्तान पहले तीन वनडे मैच हारने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले भारतीय इतिहास में किसी कप्तान ने अपने पहले तीन वनडे मैच नहीं हारे हैं। 

इस हार के साथ कई अन्य रिकॉर्ड्स भी बनें

वनडे मैच में सर्वाधिक रन जिसमें सभी 20 विकेट गिरे

642 AFG (338) vs IRE (304) 2017

573 Aus (307) vs Pak (266) 2019
570 Ind (315) vs Aus (255) 2001
570 SA (287) vs Ind (283) 2022 *

घर के बाहर भारत की आखिरी तीन वनडे सीरीज

न्यूजीलैंड बनाम 3-0 से हारे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से हारे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से हारे

रन के मामले में स.अफ्रीका की भारत के खिलाफ वनडे में सबसे छोटी जीत

4 रन केप टाउन 2022*
5 रन कानपुर 2015
10 रन नागपुर 2000

बात मैच की करें तो साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक के शानदार शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए थे। डिकॉक ने इस दौरान 130 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 124 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी पारी के दौरान डिकॉक ने वैन डर डुसेन के साथ चौथी विकेट के लिए 144 रनों की शानदार साझेदारी भी की थी। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान केएल राहुल महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शिखर धवन (61) ने विराट कोहली (65) के साथ मिलकर टीम इंडिया को संभाला और दोनों खिलाड़ियों के बीच 98 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों खिलाड़ियों के पवेलियन लौटने के बाद ऐसा लगा था कि टीम इंडिया यह मैच आसानी से हार जाएगी, मगर एक समय पर आकर दीपक चाहर (54) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत की उम्मीद जगाई। मगर 48वें ओवर में उनके विकेट के साथ यह उम्मीद भी टूट गई। भारतीय पारी 49.2 ओवर में सिमट गई।





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • ind vs sa
  • India Tour of South Africa
  • india vs south Africa
  • KL Rahul
  • kl rahul captain
  • KL Rahul vs South Africa
  • केएल राहुल
  • केएल राहुल कप्तान
  • केएल राहुल बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका
Previous articleओमिक्रोन से बचने के लिए इन बातों को कभी न करें नजरअंदाज
Next articleIND vs SA 3rd ODI: आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 रन से हरा सीरीज में किया क्लीन स्वीप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

i made a Minecraft Cake in Real Life!

1000 मिस्ट्री बटन चैलेंज #2 | केवल 1 आपको भागने देता है Multi DO Fun Challenge