Sunday, October 10, 2021
Homeराजनीतिकेंद्र ने दिल्ली सरकार की राशन डिलीवरी स्कीम की अनुमति फिर खारिज...

केंद्र ने दिल्ली सरकार की राशन डिलीवरी स्कीम की अनुमति फिर खारिज की, सीएम अरविन्द केजरीवाल का घर-घर राशन पहुंचाने का सपना टूटा !


केंद्र ने एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार की घर-घर राशन के समान की डिलिवरी की स्कीम की अनुमति याचिका खारिज कर दी है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक बार फिर से दिल्ली सरकार की घर-घर राशन की डिलीवरी की स्कीम को अनुमति देने की याचिका खारिज कर दी है। हालांकि दिल्ली सरकार ने इस स्कीम के लिए हाई कोर्ट की अनुमति भी ले ली थी, इसके बावजूद केंद्र सरकार ने इस स्कीम को एक बार फिर से अनुमति देने से इन्कार कर दिया है। ऐसा करके एक बार फिर से केंद्र ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर-घर राशन की डिलीवरी के सपने को चकनाचूर कर दिया है।

हाई कोर्ट से 1 अक्टूबर को मिली थी अनुमति

घर-घर राशन की डिलीवरी के लिए दिल्ली सरकार को हाई कोर्ट से 1 अक्टूबर को अनुमति मिली थी। हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से इस स्कीम के लिए उन लोगों के राशन कार्ड की डिटेल्स शेयर करने को कहा था जो होम डिलीवरी का ऑप्शन चुनते हैं।

यह भी पढ़े – केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, केंद्र ने ‘राशन की डोरस्टेप डिलीवर’ योजना पर लगाई रोक!

तीसरी बार भेजी थी याचिका

घर-घर राशन की डिलीवरी स्कीम के लिए दिल्ली सरकार ने फिर से लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बजाज को इस विषय में याचिका भेजी थी। यह तीसरी बार था जब दिल्ली सीएम ने यह याचिका भेजी थी, जिसे अनुमति नहीं मिली।

आप पार्टी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी ने घर-घर राशन की डिलीवरी स्कीम को अनुमति नहीं मिलने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। आप पार्टी ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि केंद्र ने फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर इस स्कीम का समर्थन करने से मना किया है। आप पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी और राशन माफिया के बीच कनेक्शन है और इसी वजह से दिल्ली सरकार की घर-घर राशन की डिलीवरी स्कीम को अनुमति नहीं दी गई।

bjpvsaap.jpg













Source link

  • Tags
  • Centre government
  • Delhi Government
  • doorstep delivery of ration in delhi
  • ration
  • ration home delivery delhi
Previous articleSURPRISE EGG CHALLENGE | Mystery Pot Challenge | Fun Game CDM in Lickables | Aayu and Pihu Show
Next articleविटामिन डी से भरपूर 5 खाद्य पदार्थ, इनके सेवन से नहीं होगी कमी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular