Saturday, February 12, 2022
Homeटेक्नोलॉजीकेंद्र की PLI स्कीम के लिए Tata, Mahindra समेत 20 कंपनियां शॉर्टलिस्टेड,...

केंद्र की PLI स्कीम के लिए Tata, Mahindra समेत 20 कंपनियां शॉर्टलिस्टेड, जानें आपको क्या होगा फायदा?


नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने क्लीन फ्यूल व्हीकलों को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में घोषित पीएलआई योजना (PLI scheme) के लिए भारत में स्थित 20 कार निर्माताओं को अप्रूवल दे दिया है. इन कार निर्माताओं में टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा (Mahindra, हुंडई (Hyundai) और किआ (Kia) जैसी कंपनियां शामिल हैं. PLI के लिए कुल 115 कार निर्माताओं ने आवेदन किया था.

इस लिस्ट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एकमात्र ऐसी कंपनी बड़ी कंपनी है जिसे यह अप्रूवल नहीं मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी ने मानदंडों को पूरा करने में विफल रहने के बाद अपनी पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर के सपोर्ट में आवेदन वापस ले लिया था.

ये भी पढ़ें- ग्राहकों को झटका! Bajaj Pulsar के पॉपुलर मॉडल हुए महंगे, जानें अब कितनी हो गई कीमत?

गैर ऑटोमोटिव कैटेगरी में Ola Electric पहली कंपनी

इन सिलेक्टेड 20 कार निर्माताओं में से ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), टीवीएस (TVS), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और पियाजियो (Piaggio) जैसी कुछ टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां हैं, जिन्हें प्रोत्साहन के लिए चुना गया है. साथ ही नई गैर ऑटोमोटिव कैटेगरी में ओला इलेक्ट्रिक को इसके लिए चुना गया है.

इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन व्हीकल को मिलेगा बढ़ावा

20 कार निर्माताओं को ‘चैंपियन ओईएम इंसेंटिव स्कीम’ के लिए चुना गया है, जो भारत में ऑटोमोबाइल और कंपोनेंट उद्योग के लिए केंद्र की पीएलआई योजना का हिस्सा हैं. ‘चैंपियन ओईएम योजना’ एक ‘बिक्री मूल्य से जुड़ी’ योजना है, जो सभी सेगमेंट के बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइड्रोजन ईंधन सेल वाहनों पर लागू होती है. केंद्र ने पिछले साल 23 सितंबर को पीएलआई योजना को अधिसूचित किया था. ऑटो सेक्टर के लिए इस योजना को 25,938 करोड़ रुपये के व्यय के साथ मंजूरी दी गई है. इस योजना का उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले वाहनों के उत्पादन को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ें- रतन टाटा को भा गई Tata Nano EV, कार में बैठकर निकले घूमने

रोजगार के अवसर पैदा होंगे

उम्मीद की जा रही है कि PLI स्कीम के तहत मिलने वाले इंसेंटिव के कारण अगले पांच सालों में इस सेक्टर में 42500 करोड़ रुपये का निवेश आएगा. इससे 7.5 लाख रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. साथ ही 2.3 लाख करोड़ रुपये का प्रोडक्शन बढ़ेगा. बजट 2021-22 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 अलग-अलग सेक्टर के लिए पीएलआई स्कीम की घोषणा की थी. कंपनियों को हर साल उत्‍पादन का लक्ष्‍य दिया जाएगा और इसे पूरा करने पर सरकार उत्‍पादन के मूल्‍य का 4 फीसदी तक नकद प्रोत्‍साहन के रूप में वापस कर सकती है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Hyundai, Kia motors, Mahindra and mahindra, Tata Motors



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular