Thursday, January 13, 2022
Homeकरियरकेंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख जल्द,...

केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख जल्द, यहां करें अप्लाई


KVS ​​Recruitment 2022​​:​ अगर आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं ​तो ये खबर आप ही के लिए है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा कई पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं. ​​केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए​ ​पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, HM/ लाइब्रेरियन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना​ (Notification)​ जारी ​की है. इच्छुक उम्मीदवार ​(Applicant) ​15 जनवरी 2021 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में PGT/लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती (KVS Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पास में है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (KVS Recruitment 2022) के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे  KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (KVS Recruitment 2022) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2022 है.

​ये हैं ​महत्वपूर्ण ​तारीखें 
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2021.

केवीएस भर्ती रिक्ति विवरण
पीजीटी – 20 पद.
एचएम – 6 पद.
लाइब्रेरियन – 1 पद.

​​पात्रता मानदंड​ ​
केवीएस भर्ती ​​पात्रता मानदंड​ की बात करें तो उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता​ ​(Educational Qualification) पीजीटी ​के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन​ होनी चाहिए​.​ ​लाइब्रेरियन ​के पद के लिए लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री​ होनी चाहिए​.​इसके अलवा एचएम ​पदों के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक​ होना चाहिए​.

केवीएस भर्ती चयन मानदंड
उम्मीदवारों का चयन केवीएस (मुख्यालय) या केवीएस (मुख्यालय) द्वारा तय किए गए किसी अन्य स्थान पर आयोजित इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.

KVS भर्ती  वेतनमान
पीजीटी – बीपी (56100 रुपये – 177500), 7वीं सीपीसी पे मैट्रिक्स टेबल लेवल 10.
लाइब्रेरियन – बीपी (44900-142400 रुपये), 7वीं सीपीसी पे मैट्रिक्स टेबल लेवल 7.
एचएम – बीपी (44900-142400 रुपये), 7 वीं सीपीसी पे मैट्रिक्स टेबल लेवल 7.

KVS भर्ती के लिए आवेदन ​इस प्रकर करें
इच्छुक उम्मीदवार धर्मेंद्र पटले, सहायक आयुक्त के पते पर 15 जनवरी 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं.

​UPTET Admit Card 2021 Delayed: अब एक-दो दिन बाद जारी किए जाएंगे परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • education
  • jobs
  • ​KVS
  • KVS PRT vacancy 2021
  • KVS Recruitment 2020 Notification PDF
  • kvs recruitment 2020-21 notification
  • KVS Recruitment 2021 Delhi
  • KVS Recruitment 2021 Notification PDF
  • kvs recruitment 2021-22 notification
  • KVS ​​Recruitment 2022
  • kvs recruitment 2022-23 notification
  • केंद्र विद्यालय
  • केंद्रीय विद्यालय संगठन
  • केवीएस ऑनलाइन एडमिशन
  • केवीएस नोटिफिकेशन
  • केवीएस पोर्टल
  • केवीएस प्रवेश
  • केवीएस स्कूल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular