CISF Head Constable GD Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) ने हेड कॉन्स्टेबल जीडी की भर्ती के लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए 249 रिक्तियों को भरा जाएगा. उम्मीदवार 31 मार्च 2022 तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार (Applicant) सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) cisf.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पात्रता मानदंड
हेड कांस्टेबल भर्ती में कुल पदों की संख्या 249 है. उम्मीदवार 31 मार्च 2022 तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. हेड कांस्टेबल के पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं पास होना जरुरी है. इसके साथ ही राज्य/देश/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल या एथलेटिक्स में प्रतिनिधित्व किया जाना जरूरी है.
IIT Kanpur Convocation Ceremony: दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले आईआईटी कानपुर ने बनाया बायो-बबल
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षण (पीएसटी), दस्तावेजों के सत्यापन, ट्रायल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट पर आधारित होगा.
यह है रिक्ति विवरण
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रिक्तियां- 181.
- महिला उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रिक्तियां- 68.
यह है आयु सीमा
1 अगस्त, 2021 तक उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क लागू नहीं है.
इतनी लंबाई है जरूरी
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए- 167 सेंटीमीटर.
- महिला उम्मीदवारों के लिए- 153 सेंटीमीटर.
- चेस्ट (पुरुष)- 81 से 86 सेंटीमीटर.
APPSC Jobs: APPSC कर रहा सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती, 10 जनवरी तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI