Highlights
- सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने किसानों के हित में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।
- तापसी पन्नू और कंगना रनौत दो अलग-अलग खेमों में बंटी नजर आती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीनों किसान कानून वापस लेने का ऐलान किया। पिछले डेढ़ साल से ज्यादा वक्त से किसान आंदोलन कर रहे थे और अब पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा कि इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे। जैसे ही पीएम मोदी ने ये ऐलान किया तमाम रिएक्शन सामने आने लगे। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। जानिए किस सेलिब्रिटी ने क्या कहा।
तापसी पन्नू ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा- गुरु पूर्णिमा की भी हार्दिक शुभकामनाएं।
तापसी पन्नू का ट्वीट
वहीं कंगना रनौत ने किसी और के कमेंट पर रिएक्शन देते हुए अपनी बात कही।
कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी
सोनू सूद ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है। सोनू सूद ने लिखा है- किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी। इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया। जय जवान जय किसान।
हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- आखिरकार जीत अपनी हुई, सारे किसान लोगों को बहुत बहुत बधाई। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का बड़ा तोहफा। हैप्पी गुरुपर्व।