नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपना ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड टीम के साथ खिलाड़ी अक्षर पटेल के साथ शेयर किया है. कुलदीप और अक्षर पटेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल (IPL) के 32वें लीग मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप ने 24 रन देकर 2 जबकि अक्षर ने चार ओवर में 10 रन खर्च कर पंजाब के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. दिल्ली ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया.
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. मैच के बाद कुलदीप ने कहा, ‘ मैं इस अवॉर्ड को अक्षर के साथ शेयर करना चाहूंगा. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और बीच के ओवरों में अहम विकेट निकाले. मैंने केजी (रबाडा) के खिलाफ बहुत खेले हैं. मैं यह बात अच्छी तरह से जानता था कि उनके पैर ज्यादा नहीं हिलते. मेरा प्लान चाइनामैन और गूगली गेंदबाजी करने का था.’
यह भी पढ़ें:चेन्नई सुपरकिंग्स का सलामी बल्लेबाज IPL के बायो बबल को छोड़ लौटा स्वदेश, ये है वजह
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने कोरोना के बीच पंजाब को रौंदा, डेविड वॉर्नर का एक और अर्धशतक
स्पिनर कुलदीप ने कगिसो रबाडा और नेथन एलिस को क्लीन बोल्ड किया. दूसरी ओर, अक्षर ने लियाम लिविंगस्टोन जैसे खतरनाक बल्लेबाज को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराने के बाद विकेटकीपर जितेश शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. बकौल कुलदीप, ‘ दूसरे विकेट का श्रेय ऋषभ पंत को जाता है जिन्होंने राउंड द विकेट गेंदबाजी करने को कहा था. ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि मेरी भूमिका क्या है. मैं सिर्फ अपनी लाइन और लेंग्थ पर फोकस कर रहा हूं.’
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने 57 गेंद बाकी रहते पृथ्वी शॉ का विकेट गंवाकर 119 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया. दिल्ली की ओर से वॉर्नर ने 30 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाए जबकि पृथ्वी ने 20 गेंदों पर सात चौकों और छक्के की मदद से 41 रन बनाए. कुलदीप ने कहा, ‘ मैं लंबे समय बाद अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. इसका श्रेय ऋषभ पंत को जाता है जो मुझपर भरोसा जता रहे हैं. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. यह हमारे लिए प्लस प्वाइंट है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Axar patel, DC vs PBKS, Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Kuldeep Yadav, Punjab Kings, Rishabh Pant