|
नई दिल्ली, 20 दिसंबर। कुंभ राशि के जातकों को साल के शुरुआती चार महीने में लव लाइफ में मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। इस दौरान कुछ जातकों को भरपूर प्रेम मिलेगा तो कुछ अपने प्रेम से वंचित भी हो सकते हैं। अप्रैल के बाद से थोड़ा स्थायित्व आएगा और आप प्रेमी-प्रेमिका के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। अप्रैल माह के मध्य के बाद से शनि का गोचर कुंभ राशि में होने के कारण प्रेम संबंधों को नई ऊर्जा मिलेगी। आपको मनचाहा पार्टनर मिलने के योग बनेंगे और उनके साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। इस दौरान अविवाहितों के विवाह का योग भी बनेगा और विवाहितों का दांपत्य जीवन मधुर बनेगा।
प्रेम पाने के आपके सारे प्रयास सार्थक साबित होंगे। जून से अक्टूबर माह तक लव लाइफ में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। जिनके प्रेमी-प्रेमिका उनसे दूर हो गए हैं उनका पुनर्मिलन होने के योग बनेंगे। साल के अंतिम माह अक्टूबर से दिसंबर के बीच रिश्तों में मनमुटाव की वजह से आई दूरी मिटाने का समय रहेगा। यदि कोई मतभेद हो तो आपस में बैठकर बातें करें। इससे मामला सुलझेगा। इसी समय में आपका प्रेम संबंध विवाह में भी बदल सकता है। इसमें किसी करीबी मित्र या परिवार के किसी सदस्य का सहयोग मिलेगा। साल का अंतिम माह आपको वो सब देगा जिसकी चाहत आप पूरे साल करते आए हैं। यह समय प्रेम को नई ऊंचाई देने का रहेगा।
उपाय : कुंभ राशि के जातक अपनी कुंडली में शनि की स्थिति के अनुसार नीलमणी धारण करें।