Wednesday, January 19, 2022
Homeटेक्नोलॉजीकिसी भी ग्रह का नामोनिशान मिटा सकता है ये एस्‍टेरॉयड, बुर्ज खलीफा...

किसी भी ग्रह का नामोनिशान मिटा सकता है ये एस्‍टेरॉयड, बुर्ज खलीफा से भी दोगुना है आकार


नई दिल्‍ली: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से लगभग दोगुने आकार का एक विशाल एस्‍टेरॉयड मंगलवार (18 जनवरी) को पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है. 

1.98 मिलियन किलोमीटर की दूरी से पृथ्वी के पास से गुजरेगा

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के अनुसार, ये एस्‍टेरॉयड 7482 (1994 PC1) के रूप में पहचाना जाता है. ये लगभग 1.98 मिलियन किलोमीटर की दूरी से पृथ्वी के पास से गुजरेगा. 

पृथ्‍वी से टकरा जाए तो विनाश हो जाए 

ये एस्‍टेरॉयड पृथ्वी पर किसी भी इमारत से बड़ी है. हमारी पृथ्‍वी के इतने पास से गुजरने के कारण इसे संभावित रूप से खतरनाक माना जाता है. भगवान न करे, इस आकार का कोई एस्‍टेरॉयड यदि पृथ्वी जैसे ग्रह से टकराए जाए तो ये विनाश का कारण बन सकता है. सौभाग्य से इस मामले में इसकी कोई संभावना नहीं है. लेकिन ऐसे एस्‍टेरॉयड को ट्रैक करना बेहद महत्‍वपूर्ण होता है. 

गुजरता हुआ एस्‍टेरॉयड भारत में इस समय दिखेगा 

यह एस्‍टेरॉयड 18 जनवरी को शाम 4.51 बजे इंटरनेशनल स्‍टैंडर्ड टाइम (19 जनवरी को 3.21 बजे इंडियन स्‍टैंडर्ड टाइम) पृथ्वी के सबसे करीब होगा.

1.6 किमी चौड़ा है एस्‍टेरॉयड  

लगभग 1.6 किमी चौड़े इस एस्‍टेरॉयड को अपोलो श्रेणी के क्षुद्रग्रह के रूप में नामित किया गया है. इसका मतलब है कि इसकी कक्षा पृथ्वी की तुलना में अधिक चौड़ी है और सूर्य के चारों ओर इसकी कक्षा हमारे ग्रह की कक्षा को पार कर सकती है. 





Source link

  • Tags
  • Asteroid
  • Earth
  • Live
  • NASA
  • Planet killer
  • Track
Previous articleपहली बार एक्शन अवतार में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, लंदन में होगी ‘एक्शन हीरो’ की शूटिंग
Next articleवरुण धवन के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, लीलावती अस्पताल के बाहर नजर आए एक्टर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular