Thursday, January 6, 2022
Homeटेक्नोलॉजीकितनी मिलती है गूगल के सीएफओ और इन अधिकारिकारियों को सैलरी, जानिए

कितनी मिलती है गूगल के सीएफओ और इन अधिकारिकारियों को सैलरी, जानिए


Google Salary Package: Google अपने चार सबसे सीनियर अधिकारियों की सैलरी बढ़ाने जा रहा है, जिससे उनका मूल वेतन 650,000 डॉलर से एक मिलियन डॉलर हो गया है. मतलब इनका पैकेज करीब 4 करोड़ 84 लाख रुपये से बढ़ाकर करीब 7 करोड़ 44 लाख रुपये कर दिया गया है. चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रूथ पोराट, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रभाकर राघवन (गूगल सर्च के प्रभारी), सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चीफ बिजनेस ऑफिसर फिलिप शिंडलर और केंट वाकर वैश्विक मामलों के अध्यक्ष और मुख्य कानूनी अधिकारी के नए पैकेज का खुलासा यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ एक नए कंपनी फाइलिंग में किया गया है.

Google ने फाइलिंग में कहा, “जनवरी 2022 से प्रभावी, पोराट, राघवन, शिंडलर और वॉकर में से प्रत्येक का मूल वेतन 650,000 डॉलर से बढ़ाकर 1,000,000 डॉलर कर दिया जाएगा.” फाइलिंग के अनुसार, सभी चार अधिकारी “2022 के लिए सामाजिक और पर्यावरणीय टारगेट के Google के प्रदर्शन में योगदान के आधार पर, अधिकतम 2,000,000 डॉलर सालाना बोनस प्रोग्राम में भाग लेने” के पात्र हैं.

प्रत्येक व्यक्ति को लाखों डॉलर में टारगेट वेल्यूज के साथ स्टॉक अवॉर्ड भी दिए गए हैं. पोराट को 5,000,000 डॉलर के टारगेट वेल्यूज के साथ पर्फोर्मेंस स्टॉक यूनिट्स (“पीएसयू”) की एक किश्त और 18,000,000 डॉलर की राशि में रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट (“जीएसयू”) की एक किश्त दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:  Smartphone Tips: पुराना फोन पड़ गया धीमा? बदल डालिए ये सेटिंग, बढ़ जाएगी स्पीड

फाइलिंग के अनुसार, राघवन को 12,000,000 डॉलर के टारगेट वेल्यूज के साथ सार्वजनिक उपक्रमों की एक किश्त और 23,000,000 डॉलर की राशि में GSU की एक किश्त दी जाएगी.

जबकि शिंडलर को 12,000,000 डॉलर के टारगेट वेल्यूज के साथ पीएसयू की एक किश्त और 23,000,000 डॉलर की राशि में जीएसयू की एक किश्त दी जाएगी, वॉकर को पीएसयू की एक किश्त 5,000,000 डॉलर के टारगेट वेल्यूज के साथ, और जीएसयू की एक किश्त राशि 18,000,000 डॉलर में दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: CES 2022: नोकिया ने पेश किए 4 नए स्मार्टफोन, इन फीचर्स के साथ शुरुआती कीमत 7300 रुपये

टॉप अधिकारियों के लिए वेतन बढ़ोतरी तब हुई जब दिसंबर में Google के एक टाप कार्यकारी ने कहा कि तकनीकी दिग्गज मुद्रास्फीति के हिसाब से सभी कर्मचारियों के वेतन को स्वचालित रूप से समायोजित नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: Whatsapp इस तरह से आपके मैसेज रिसीव करने के तरीके को बदलने की कर रहा प्लानिंग



Source link

  • Tags
  • Google
  • Google Ceo
  • Google CFO
  • google employee salary
  • google executive salary
  • Google India
  • google salary and benefits
  • google salary for freshers
  • google salary for freshers in india
  • google salary in india software engineer
  • google salary india
  • google salary india quora
  • google salary per month
  • google salary software engineer
  • गूगल
  • गूगल इंडिया
  • गूगल कर्मचारी वेतन
  • गूगल कार्यकारी वेतन
  • गूगल वेतन और लाभ
  • गूगल वेतन प्रति माह
  • गूगल वेतन भारत
  • गूगल वेतन भारत क्वेरा
  • गूगल वेतन सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • गूगल सीईओ
  • गूगल सीएफओ
  • फ्रेशर्स के लिए गूगल वेतन
  • भारत में फ्रेशर्स के लिए गूगल वेतन
  • भारत सॉफ्टवेयर इंजीनियर में गूगल वेतन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular