Thursday, November 4, 2021
Homeसेहतकिडनी और लिवर को खराब कर सकता है मिलावटी मावा, मिठाई खरीदते...

किडनी और लिवर को खराब कर सकता है मिलावटी मावा, मिठाई खरीदते वक्त इस आसान ट्रिक से करें नकली की पहचान


Disadvantages of eating adulterated mawa sweet: दिवाली का त्योहार नजदीक है और दुकानों पर मिठाईयां ही मिठाईयां नजर आ रही हैं. भारी संख्या में लोग बाजारों में मिठाई खरीदने पहुंच रहे हैं. हम देखते हैं कि दीवापली और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर मिठाई की खपत बहुत बढ़ जाती है. इस खपत को पूरा करने के लिए बहुत से बेईमान मिठाई निर्माता नकली मेवा बनाकर करते हैं, जो सेहत के लिहाज से  घातक और जानलेवा हो सकता है, हालांकि थोड़ी सी सावधानी से आप इससे बच सकते हैं. 

कैसे तैयार होता है मिलावटी मावा

मिलावटी मावा बनाने में रिफाइंड या वेजीटेबल ऑयल मिलाया जाता है. इसके अलावा रसायन, आलू, शकरकंदी का प्रयोग भी किया जाता है. इसके अलावा इस वक्त सिंथेटिक दूध भी बड़े पैमाने पर बनाया जाता है, जिसमें डिटर्जेट पाउडर, तरल जैल, चिकनाहट लाने के लिए रिफाइंड व मोबिल आयल एवं एसेंट पाउडर डाला जाता है, कई बार यूरिया के घोल में पाउडर व मोबिल डालकर भी सिंथेटिक दूध तैयार किया जाता है. इसमें थोड़ा असली दूध मिलाकर सोखता कागज डाला जाता है, फिर इसी से नकली मावा तैयार किया जाता है, जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है. 

कैसे करें मावे में मिलावट की पहचान

  1. मावा का सैम्पल लेकर इसे टिकिया का आकार दें और इसमें आयोडीन टिंचर की दो बूंद डाल दें.

  2. पांच मिनट तक इसे यथावत रहने दें, थोड़ी देर में आयोडीन टिंचर के प्रभाव से मावा काला पडऩे लगेगा.

  3. यदि मावा काला पड़ जाता है तो इसका मतलब है इसमें मिलावट है.

  4. यदि आयोडीन टिंचर का रंग केसरिया ही बना रहता है तो  मावा में किसी तरह की मिलावट नहीं है.

  5. मावा की शुद्धता की जांच करने का यह सबसे आसान तरीका है.

  6. यदि मावा में मैदा मिली है तो भी वह आयोडीन टिंचर से काला पड़ जाएगा.

  7. यदि मावा सफेद या हल्के पीले रंग का है तो वह मिलावटी हो सकता है.

इस तरह भी कर सकते हैं असली-नकली की पहचान

  • सूंघने पर मिलावटी मावे की खुशबू अजीब सी महसूस होती है, जबकि असली मावा की महक बहुत अच्छी होती है.
  • हाथ से रगड़ने पर असली मावा घी छोड़ता है इसकी महक से असली-नकली की पहचान हो जाती है.
  • चखकर देखने पर असली मावा का स्वाद अच्छा लगता है, नकली होने पर यह कड़वा या अजीब स्वाद वाला लग सकता है.
  • नकली मावा आसानी से पानी में नहीं घुलता. 

मिलावटी मावा क्या नुकसान कर सकता है?

जाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि मिलावटी मावा आपकी किडनी व लिवर को खराब कर सकता है. यह संक्रमण पैदा कर सकता है. इसके साथ ही सिर दर्द, पेट दर्द व त्वचा रोग हो सकते हैं. पेट खराब होने और आंतों में संक्रमण होने की भी संभावना होती है. 

ये भी पढ़ें: Diwali पर मिठाई खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना सेहत हो सकती है खराब! ऐसें करें असली और नकली Sweet की पहचान

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • Consumption of Fake Mawa
  • Disadvantages of Fake Mawa
  • Fake Mawa Harmful
  • Fake Sweets injurious to health
  • How to identify Fake Mawa नकली मावा के नुकसान
  • कैसे करें नकली मावे की पहचान
  • नकली मावा का सेवन
  • नकली मावा नुकसानदायक
  • सेहत के लिए नुकसानदायक नकली मिठाई
Previous articleनॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 1664 पदों पर शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन 
Next articleफिटनेस वॉच को लेकर दूर करें सारे कंफ्यूजन, ये हैं 5 हजार से कम कीमत की बेस्ट 5 स्मार्ट वॉच
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular