Electric Tyre Air Pump : अगर आप कार (Car) के मालिक हैं और इसी से आते-जाते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. हम इसमें आपको एक ऐसी डिवाइस (Device) के बारे में बताने जा रहे हैं जो सफर के दौरान आपके बहुत काम आएगी. कई बार ऐसा होता है कि सुनसान इलाके में टायर (Tyre) की हवा कम हो जाती है. कम हवा के साथ टायर चलाना खतरनाक होता है. इससे टायर के पंक्चर होने के साथ-साथ हादसे की भी आशंका रहती है. सुनसान और खाली रास्ते में मिकैनिक का मिलना भी संभव नहीं होता है. ऐसे में टायर में हवा डालना सबसे बड़ी चुनौती होती है, लेकिन इस चुनौती को अब आप एक खास गैजेट से खत्म कर सकते हैं. इस खास गैजेट से आप कुछ ही मिनट में टायर की हवा भर सकेंगे. चलिए जानते हैं क्या है यह डिवाइस और कितनी है इसकी कीमत.
जेब में आसानी से कर सकते हैं कैरी
इस खास डिवाइस का नाम Mi 145 psi Portable Electric Tyre Air Pump for Car & Bike है. इसका साइज स्मार्टफोन (SmartPhone) जैसा ही है. इसे आप आसानी से जेब में कैरी कर सकते हैं. देखने में यह ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth Speaker) जैसा है. इसकी खासियत की बात करें तो इस छोटी सी डिवाइस से आप टायर की हवा मिनटों में भर सकते हैं. इस एयर कंप्रेशर डिवाइस में एक नोजल है, जिसमें एक वॉल लगा हुआ है. यह वॉल किसी भी कार के टायर में आराम से फिट हो जाता है. वॉल को लगाने के बाद एयर प्रेशर छोड़ना होता है.
ये भी पढ़ें : Jio vs Airtel vs Vi: रोज 2.5GB डेटा और कॉलिंग, किस कंपनी के प्लान में है आपका फायदा?
एयर प्रेशर भी कर सकते हैं चेक
इस डिवाइस में एक एलसीडी डिस्प्ले (LCD Display) भी मिलता है, जिसमें आप अपनी कार के टायर का एयर प्रेशर (Air Pressure) देख सकते हैं. यह गैजेट बैटरी पर चलता है, जिसे यूएसबी चार्जर (USB Charger) से चार्ज करना होता है. एक बार चार्ज करने के बाद आप आसानी से 2 टायर तक की हवा भर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Instagram New Feature: अब आप तय करेंगे Instagram पर कहां दिखे कौन सी पोस्ट, कंपनी कर रही प्रोफाइल ग्रिड एडिट फीचर पर काम
कितनी है कीमत
अब अगर इस डिवाइस की कीमत (Price) की बात करें तो यह भी बहुत ज्यादा नहीं है. जरूरत और महत्व के हिसाब से डिवाइस की कीमत कम ही लगती है. यह बाजार में करीब 3499 रुपये तक में उपलब्ध है. कई ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) साइट्स इस पर डिस्काउंट भी दे रहीं हैं. ऐसे में यह असल कीमत से कम पर भी मिल सकता है.