नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से अगर आप भी अपनी पुरानी कार में CNG किट लगवाने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. यहां आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो CNG किट लगवाते वक्त आपको ध्यान में रखनी चाहिए. क्योंकि कार में सीएनजी किट लगवाना एक बड़ा फैसला होता है.
ऑथराइज्ड डीलर से ही लगवाएं किट
कुछ कार मालिक सस्ती किट के चक्कर में अपनी कारों में किसी भी कार डीलर और मिस्त्री किट फिट करा लेते हैं. हालांकि, खराब क्वालिटी की किट और अनुचित फिटिंग रिसाव का कारण बन सकती है, जिसके परिणामस्वरूप आग लगती है या आप बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.
कार के हिसाब से लगवाएं सीएनजी किट
कार में कोई सीएनजी किट लगवाने से पहले इस बारे में जानकारी करनी चाहिए कि आपकी कार सीएनजी किट सपोर्ट करेगी या नहीं. कई बार ऐसा होता है जब आप अपनी पुरानी कार में सीएनजी किट लगवा लेते हैं लेकिन इससे कार में कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं. पहले आप यह जान लें कि सीएनजी किट आपकी कार में सपोर्ट करेगा या नहीं.
हमेशा जेनुअन किट ही लगवाएं
कार में लगाने वाली सभी सीएनजी किट जेनुअन नहीं होती हैं. ऐसे में अपनी कार में किसी भी सीएनजी किट को फिट करवाने से पहले उसकी क्वालिटी की अच्छे से जांच कर लें. इसके साथ इसकी गारंटी और सेफ्टी फीचर्स की भी अच्छे से जांच कर लें.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 7 लाख रुपये में मिलेंगी Renault, Nissan, Kia और Hyundai की ये एसयूवी, जानिए सबकुछ
इंजन वॉरंटी हो जाती है समाप्त
ऑफ मार्केट यानी शोरूम के बाहर से सीएनजी किट लगवाने पर कार के इंजन पर मिलने वाली वॉरंटी समाप्त हो जाती है. इससे यूजर्स को नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में किट लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Cng car