New Car Waiting Period: कोरोना महामारी की मार के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर ने तेजी से वापसी की है. गाड़ियों की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि ऑटो सेक्टर गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को पूरा नहीं कर रहा है और लोगों को नई गाड़ी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक अभी देश के 7 लाख लोग अपनी कार की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं.
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन 7 लाख लोगों ने गाड़ी खरीदने के लिए बुकिंग कराई हुई है लेकिन अभी तक कार की डिलीवरी नहीं मिली है. ऐसा नहीं है कि ये लोग किसी खास गाड़ी की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं, बल्कि हर प्रकार की गाड़ियों की वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के एक-एक लाख लोग कार डिलीवरी की वेटिंग लिस्ट में है. Kia मोटर्स के 75 हजार ग्राहक वेटिंग लिस्ट में हैं. कंपनियां कार डिलीवर नहीं कर पा रही हैं.
कभी खाली जेब अमेरिका आया था दुनिया का सबसे अमीर शख्स Elon Musk
सेमीकंडक्टर चिप की कमी का असर (Semiconductor Chip Crisis)
ऑटोमोबाइल सेक्टर इन दिनों सेमीकंडक्टर चिप (Semiconductor Chip shortage) की कमी से जूझ रहा है. बताया जा रहा है कि सेमीकंडक्टर चिप की कमी की वजह से दुनियाभर की 170 इंडस्ट्रीज परेशान हैं. इनमें से एक ऑटो सेक्टर भी है.
150 लाख करोड़ का नुकसान
सेमीकंडक्टर चिप (Semiconductor Chips) की भारी कमी के कारण इस साल ऑटो इंडस्ट्री को करीब 150 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. जापान की कंपनी टोयोटा को भी चिप की कमी के कारण नुकसान हो रहा है.
क्या है सेमीकंडकर चिप (What is Semiconductor Chip)
मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक उत्पादों के निर्माण के लिए सेमीकंडक्टर एक तरह से अनिवार्य हिस्सा है जो घरों में इस्तेमाल किये जाने वाले उपरकरणों से लेकर स्मार्टफोन और वाहन बनाने में काम आता है. एक गाड़ी में उसके पावर स्टीयरिंग, ब्रेक सेंसर, एंटरटेनमेंट सिस्टम, एयर बैग और पार्किंग कैमरों में सेमीकंडक्टर चिप्स लगती हैं.
(Semiconductor) यानी अर्धचालक पदार्थ वह होता है जिसके विद्युतीय गुण सुचालकों तथा कुचालक के मध्य होते हैं।
सेकंड हैंड कार मार्केट की बढ़ी डिमांड
नई गाड़ियों का वेटिंग लिस्ट लंबी होने से सेकंड हैंड कार मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. मार्केट में नई कारों की कमी है. कार कंपनियां लगातार दाम बढ़ा रही हैं. इसलिए लागे अब सेकंड हैंड कार माके्रट की ओर फोकस कर रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.