Saturday, November 20, 2021
Homeलाइफस्टाइलकार्तिक पूर्णिमा के खास दिन भगवान को लगाएं रबड़ी खीर का भोग,...

कार्तिक पूर्णिमा के खास दिन भगवान को लगाएं रबड़ी खीर का भोग, जानें इसकी बेहद आसान रेसिपी


Kartik Purnima Special Rabri Kheer Recipe: कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष तिथी को कार्तिक पूर्णिमा पड़ती है. कार्तिक मास की पूर्णिमा का हिंदू धर्म में बहुत धार्मिक महत्व है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर (Kartik Purnima Date 2021) दिन शुक्रवार को पड़ रहा है. इस खास दिन पर लक्ष्मी-नारायण की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान को रबड़ी की खीर (Rabri Ki Kheer Recipe) चढ़ाने की परंपरा है. आम भारतीय घरों में रबड़ी की खीर को खास मौकों पर बनाया जाता है. इस खास दिन पर आप भी भगवान को भोग लगाने के लिए रबड़ी की खीर बना सकते हैं. यह बनाने में बेहद आसान होता है और खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है. तो चलिए जानते हैं रबड़ी की खीर बनाने की आसान रेसिपी के बारे में-

रबड़ी की खीर बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री-
बनी हुए रबड़ी-250 ग्राम
चीनी-आधा कप
किशमिश-1 चम्मच
काजू-3 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
पानी-जरूरत के अनुसार
चावल-1/4 कप
इलायची पाउडर-आधा कप
बादाम-3 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
केसर-एक चुटकी

रबड़ी की खीर बनाने की सामग्री-
-रबड़ी की खीर बनाने के लिए सबसे पहले चावल लें और इसे अच्छी तरह से धोकर पानी में भिगोकर कम से कम आधा घंटा छोड़ दें.
-इसके बाद चावल को मिलाकर दरदरा पीस लें.
-इसके बाद एक बर्तन दूध में डालकर उसे उबाल लें और इसके बाद चावल डालकर उबालें.
-इसके बाद काजू, बादाम और किशमिश मिला दें.
-इसके बाद दूध में केसर मिला दें.
-इसके बाद चावल पक जाने तक इसे पकाएं और फिर इलायची पाउडर मिला दें.
-आखिर में खीर में चीनी मिलाएं और गैस बंद कर दें.
-इसके बाद खीर ठंडा हो जाएं तो इसमें रबड़ी मिला दें.
-बचे हुए काजू और बादाम से गार्निश कर सर्व करें.
-भगवान को इस स्वादिष्ट रबड़ी की खीर का भोग लगाएं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें-

Aaj Ka Panchang 19 November 2021: आज कार्तिक पूर्णिमा है और लग रहा है ‘चंद्र ग्रहण’, जानें शुभ मुहूर्त और आज का राहु काल

Horoscope Today 19 November 2021: आज का दिन है विशेष, कार्तिक पूर्णिमा पर लग रहा है चंद्र ग्रहण, जानें अपना राशिफल



Source link

  • Tags
  • Kartik Purnima Date
  • Kartik Purnima Date 2021
  • Kartik Purnima Special
  • Kartik Purnima Special 2021
  • Kartik Purnima Special Recipe
  • Kitchen Hacks
  • Kitchen tips
  • Rabri Kheer
  • Rabri Ki Kheer Recipe
  • कार्तिक पूर्णिमा
  • कार्तिक पूर्णिमा स्पेशल
  • कार्तिक पूर्णिमा स्पेशल 2021
  • किचन टिप्स
  • किचन हैक्स
  • रबड़ी खीर
  • रबड़ी खीर की रेसिपी
  • स्पेशल रेसिपी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सुनील शेट्टी का खुलासा – कभी सफाईकर्मी थे उनके पिता, फिर कैसे बन गए बिल्डिंग के मालिक