Saturday, April 23, 2022
Homeसेहतकाम के वक्त नींद आने पर अपनाएं ये तरीके

काम के वक्त नींद आने पर अपनाएं ये तरीके


काम का प्रेशर होने के कारण ज्यादातर लोग अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते हैं. दिन हो या रात हो, नींद सही तरीके से लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि नींद पूरी ना मिलने पर हमारे शरीर के कई सिस्टम अपना काम ठीक तरह से नहीं कर पाते हैं. रात में भरपूर नींद ना ली जाए तो नींद आती रहती है. ऐसे में आपका काम ठीक तरह से भी नहीं हो पाता है. हममें से कई लोग ऐसे भी हैं जो बहुत कम नींद ले रहे हैं जिसके नतीजे में हमारे काम पर इसका असर पड़ता है और हमें पूरा दिन नींद आती रहती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आ गए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी आप मदद लेकर अपनी नींद में सुधार ला सकते हैं.

चलना– जैसे ही आपको नींद आने लगे. वैसे ही आप 10 मिनट की एक वॉक ज़रूर लें. इससे आपको एनर्जी मिलेगी क्योंकि ऑक्सीजन नसों के जरिए आपके दिमाग और मसल्स तक पहुंच पाएगी. इसलिए नींद आते समय आप कॉफी की सिप लेने से पहले वॉक ज़रूर करें .

आंखों को दे आराम- आप  पूरा समय स्क्रीन पर काम करते रहते हैं. इस दौरान आपकी आंखों पर बहुत प्रेशर पड़ता है. इसलिए जब भी ज्यादा नींद आए तो स्क्रीन से अलग हट जाए और थोड़ी देर उन्हें आराम देने की कोशिश करें.

हेल्दी स्नैक का करें सेवन- अगर आपको नींद आ रही है और साथ ही साथ थकान भी हो रही है तो आप एनर्जी के लिए कोई हाई प्रोटीन स्नेक खा सकते हैं. यह आपकी नींद की समस्या को दूर करेगा.

बात करें- अगर आपको ज्यादा नींद आ रही है तो अपना ध्यान हटाने के लिए आप किसी से भी बात कर सकते हैं. आपका दिमाग इससे डाइवर्ट हो जाएगा और नींद नहीं आएगी.

रोशनी बढ़ाए – हो सकता है कि आप जिस माहौल में काम कर रहे हैं, ऐसे में लाइट की कमी हो. आपको इससे नींद आ सकती है इसलिए आप रोशनी के सोर्सेस को बढ़ाने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें

Cucumber Benefits: गर्मियों में आंखों पर खीरा रखने से मिलते हैं कई फायदे

Skin Care Tips: मुलायम स्किन पाने के लिए रात में सोने से पहले फॉलो करें ये रूटीन

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • effects of sleepiness
  • getting rid of sleepiness
  • health tips
  • Sleep
  • sleepiness during work hour
  • Sleeping Disorder
  • sleeping position
  • sound sleep
  • अच्छी नींद
  • काम के घंटों के दौरान नींद आना
  • नींद
  • नींद की गड़बड़ी
  • नींद की स्थिति
  • नींद के प्रभाव
  • नींद से छुटकारा
  • स्वास्थ्य युक्तियाँ
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular