Safalta ki kunji: जीवन में सफलता पाने के लिए हर व्यक्ति के पास कोई न कोई अपना तरीका होता है, जिससे न सिर्फ वह बेहतर ढंग से अपने काम कर पाता है बल्कि ऐसी सफलता अर्जित कर लेता है, जो दूसरों को अचंभित कर देती हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ अहम सूत्र.
1. लक्ष्य के लिए खुद से करें सवाल
आपको हर वक़्त लक्ष्य के बीच आ रही रुकावटों से लड़ने की क्षमता बढ़ानी होगी. जब थक जाएं, टूट जाएंगे तो खुद से पूछे गए कुछ सवाल ही हमें फिर से लड़ने का सामर्थ्य देंगे.
2. निरंतर कोशिश तय करेगी सफलता
किसी भी फील्ड में कामयाबी के लिए जरूरी है कि कोशिश लगातार, निरंतर होनी चाहिए. प्रयास रुके तो सफलता की सीढ़ी बहुत पीछे छूट सकती है. जिनका कोई लक्ष्य होता है और उसे पूरा करने के हर कोशिश करनी चाहिए.
3. समझना होगा शुरुआत का तरीका
बहुत से लोग यह समझ ही नहीं पाते कि शुरुआत कैसे होनी चाहिए. आप अगर अनुभवहीन है तो पहले कुछ पल शांत होकर विचार करें कि आपका जीवन परिवार के लिए कितना कीमती है. उनके लिए आपको क्या कदम उठाने होंगे. लक्ष्य से जुड़े व्यक्ति को आदर्श मान कर आगे बढ़ने की कोशिश लगातार (निरंतर) करनी होगी.
4. आदर्श प्लान के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ें
सबसे पहले एक प्लान बनाएं. इसमें यह भी जोड़ें कि लक्ष्य तक पहुंचने में क्या रुकावट आ सकती हैं और आप उससे कैसे निपटेंगे. याद रखें, एक बार काम शुरू होने पर बिना मंजिल पाए ना थकना है और ना रुकना है.
5. आलोचना की अनदेखी करें
कई कामों के लिए लोग आपका मजाक उड़ाएंगे, पीठ पीछे टिप्पणियां करेंगे और काफी हद तक परेशान करेंगे. आपको लक्ष्य से भटकाने का प्रयास भी करेंगे, यहीं आपको सही/गलत का फैसला लेना होगा. जो गलत हैं, उनका साथ छोड़कर लक्ष्य की ओर बढ़ने से ही सफलता मिलेगी.
इन्हें भी पढ़ें
‘चंद्र ग्रहण’ से ‘सूर्य ग्रहण’ तक इन राशि वालों को रहना होगा सावधान
कार्तिक पूर्णिमा कब है? इस दिन लक्ष्मीजी की कृपा पाने का विशेष संयोग