फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनान्ज़ा सेल (Flipkart Mobile Bonanza Sale) में ग्राहकों के लिए फोन पर कई धांसू ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में रियलमी, सैमसंग और पोको जैसे ब्रांड पर अच्छी डील दी जा रही है. लेकिन बात करें बेस्ट फोन ऑफर की तो ग्राहक यहां से 5जी फोन सैमसंग गैलेक्सी F42 5G (Samsung galaxy F42 5G) को अच्छे ऑफर पर घर ला सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी F42 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है, जो कि इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है.
लेकिन Flipkart की Mobile Bonanza सेल में इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को सिर्फ 17,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस फोन पर प्रीपेड ऑफर के तहत 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल कैमरा, FHD+ 90Hz का डिस्प्ले है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…
(ये भी पढ़ें- आधी कीमत पर मिल रहा है 58 इंच का दमदार Smart TV, आज है ऑफर का आखिरी दिन)
Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है. ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है. सैमसंग का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है.
मिलेगा ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी F42 5G स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. यह नाइट मोड के साथ आता है. ये फोन 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है. इसके अलावा, रियर में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा कैमरा दिया गया है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए सैमसंग गैलेक्सी F42 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W USB टाइप-सी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है. सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन 12 बैंड्स सपोर्ट के साथ आता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.