अमेज़न स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़ सेल (Smartphone upgrade days sale) का आखिरी दिन आज (4 अप्रैल) है. इस सेल में ग्राहकों को फोन पर काफी अच्छी डील और डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. अमेज़न पेज से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को यहां से 40% की छूट दी जा रही है. सेल में वैसे तो एक से बढ़ कर एक ऑफर मिल रहे हैं लेकिन बात करें बेस्ट ऑफर डिस्काउंट की तो ग्राहक अमेज़न सेल में से शियोमी के रेडमी 10 प्राइम पर डिस्काउंट पा सकते हैं.
इस फोन को 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा रहा है, और अच्छी बात ये है कि इसे बेस्ट ऑफर के तहत 11,249 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 90Hz हाई रिफ्रेश रेट, 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा है. आइए जानें फुल स्पेसिफिकेशंस.
शियोमी रेडमी 10 प्राइम में 6.5 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल है. फोन स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ का है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर मौजूद है.
ये फोन 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है और स्मार्टफोन में 2GB रैम एक्सटेंड की जा सकती है. ये फोन एंड्रॉयड 1 पर बेस्ड MIUI 12.5 कस्टम स्किन के साथ आता है.
कैमरे के तौर पर रेडमी 10 प्राइम में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है.
सबसे खास इसकी 6000mAh बैटरी
पावर के लिए रेडमी 10 प्राइम में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी ने बॉक्स में 22.5 W अडेप्टर साथ में दिया है. फोन 9W रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड Wifi, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS, ग्लोनास, IR ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi