Tuesday, December 14, 2021
Homeगैजेटकाफी सस्ता मिल रहा है Realme का 32 इंच वाला दमदार Smart...

काफी सस्ता मिल रहा है Realme का 32 इंच वाला दमदार Smart TV, मिलेगा 24W Dolby साउंड


रियलमी (Realme) अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक सेल और ऑफर्स की पेशकश करता है. चाहे रियलमी के स्मार्टफोन हों या रियलमी की दमदार टीवी, ग्राहकों को प्रोडक्ट्स पर कोई न कोई ऑफर ज़रूर दिया जाता है. इसी बीच बात करें रियलमी टीवी की तो रियलमी स्मार्ट टीवी (Realme Smart TV) को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. रियलमी.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक इस टीवी की खरीद पर कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट मिल रहे हैं.

तो अगर आप नई स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं है. आइए जानते हैं टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में, साथ ही इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी लेते हैं.

(ये भी पढ़ें- यकीनन नहीं जानते होंगे Google की बेहतरीन Tricks, एक्सपर्ट की तरह कुछ भी कर सकेंगे Search)

रियलमी के 32 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 16,999 रुपये है. इसके अलावा ग्राहक इसे खरीदने के लिए 50000 coins का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं खरीदारी करने पर ग्राहकों को पेटिएम के ज़रिए 400 रुपये तक का फ्लैट कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. इसके अलावा इसपर मोबिक्विक और फ्रीचार्ज पर भी ऑफर मिल रहा है.

रियलमी का 32 इंच का Smart TV HD क्वालिटीाकी है, जबकि 43 इंच का वेरिएंट FHD के साथ आता है. Realme Smart TV में 8.7 mm का काफी पतला बेजेल दिया गया है. साउंड के तौर पर इस टीवी में 24 वॉट आउटपुट का क्वॉड कोर स्पीकर भी मौजूद है जो कि Dolby Audio को सपोर्ट करता है. इस स्मार्ट टीवी में 1 GB रैम के साथ MediaTek प्रोसेसर और 8GB की स्टोरेज है.

(ये भी पढ़ें-5 हज़ार रुपये सस्ते में मिल रहा है OnePlus का 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला 5G फोन, मिलेगी 12GB तक RAM)

रियलमी स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी सॉफ्टवेयर पर चलती है, जिसमें वॉइस और Netflix, अमेज़न प्राइम वीडियो और गूगल असिस्टेंट के लिए Hot Keys भी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 3 HDMI, 2 USB और एक LAN, डिजिटल ऑडियो आउट और Bluetooth 5.0 मिलेगा.

मिलेगा HDR 10 कंटेंट
रियलमी के इस स्मार्ट टीवी क्रोम बूस्ट पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे. इसमें 7 डिस्प्ले मोड्स होंगे और 400 यूनिट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगा. खास बात है कि रियलमी के यूज़र्स इन स्मार्ट टीवी पर HDR 10 कंटेंट को भी देख सकेंगे.

Tags: Realme, Tech news, TV





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular