Sunday, February 20, 2022
Homeगैजेटकाफी सस्ता मिल रहा है 6GB RAM वाला Redmi का बजट स्मार्टफोन,...

काफी सस्ता मिल रहा है 6GB RAM वाला Redmi का बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh बैटरी


वैलेंटाइन एंड एमआई (Valentine & Mi) सेल का आज (15 फरवरी) आखिरी दिन है. सेल में ग्राहकों को फोन, लैपटॉप, स्मार्ट बैंड  पर भारी छूट दी जा रही है. ग्राहकों को सेल में Citi बैंक के कार्ड के तहत 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं ग्राहकों को यहां से कोटक महिंद्रा बैंक से शॉपिंग करने पर 10% का डिस्काउंट मिलेगा. सेल की कुछ बेस्ट डील की बात करें तो ग्राहकों को यहां से 18,999 रुपये के बजाए 13,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है.

फोन में 6.5 इंच का 1080p LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 700 चिप दी गई है और इसमें 6जीबी तक की रैम और 128GB की स्टोरेज है.

(ये भी पढ़ें- BSNL का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करके 2 महीने मिलेगी फ्री कॉलिंग, पाएं 100GB डेटा)

रेडमी नोट 10T 5G में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट मिलता है. इसके अलावा फोन में 6GB तक की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

ग्राहक इस फोन को Metallic ब्लू, Mint ग्रीन, Chromium व्हाइट और Graphite ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं. ये फोन MIUI 12 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करता है.

(ये भी पढ़ें- Jio का धांसू प्लान! कम कीमत के रिचार्ज पर मिलेगा 25GB डेटा, फ्री कॉलिंग और ढेरों फायदे)

मिलेगा ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.

इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi



Source link

  • Tags
  • price
  • redmi
  • redmi note 10t
  • Redmi Note 10T 5G launched in india
  • redmi note 10t 5g offer
  • redmi note 10T best features
  • Redmi price
  • Specifications
  • Tech news
  • tech news hindi
  • Valentine mi offer
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

यूपी में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट और 12वीं पास करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी