फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनान्ज़ा सेल चल रही है. सेल में बेस्ट सेलर मोबाइल फोन पर सबसे बड़ी डील दी जा रही है. इस सेल की टैगलाइन ‘India ka mobile superstore’ रखी गई है. सेल में कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. सेल में बजट फोन इनफिनिक्स नोट 11s पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को ये 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा, लेकिन बैंक प्राइज़ के तहत इसे 11,749 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन के ऑफर को कहा गया है ‘Lowest price ever’ यानी कि ये अब तक का सबसे सस्ता दाम है. आइए जानते हैं इनफिनिक्स नोट 11s के फुल स्पेसिफिकेशंस…
इनफिनिक्स नोट 11s में 6.95 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल (IPS LCD panel) डिस्प्ले दिया गया है, जोकि फुल एचडी प्लस रेजोलूशन के साथ आता है. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इनफिनिक्स नोट 11s में चिपसेट की बात करें तो ये हीलियो G96 के साथ आता है. इसे ग्राहक आप 3GB, 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ घर ला सकते हैं. ये LPDDR4x रैम है. स्टोरेज के लिए सभी स्मार्टफोन में 64GB या फिर 128GB का ऑप्शन भी मौजूद है.
इनफिनिक्स नोट 11 S3 कलर्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें हेज़ ग्रीन (Haze Green), मिथ्रिल ग्रे (Mithril Gray) और सिंफनी स्यान (Symphony Cyan) शामिल हैं.
कैमरे के तौर पर इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है और एक 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही ये 1 क्वाड-एलइडी फ्लैश (quad-LED flash) के साथ आता है.
मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33 वाट फास्ट चार्जिंग मिलती है. सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में एक साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और एक फेस लॉक दिया गया है.
इसमें XOS के साथ, डुअल 4G VoLTE, वाई-वाई 5, ब्लूटूथ 5.2, DTS ऑडियो पॉवर्ड डुअल स्पीकर, एक लीनिअर मोटर, हीट कंट्रोल करने के लिए 3D ग्राफेन फिल्म, GPS, USB-C पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |