शियोमी (Xiaomi) ने एक्सचेंज डेज़ (Exchange Days Sale) की शुरुआत कर दी है. इस सेल का आखिरी दिन 6 दिसंबर यानी कि कल है. सेल के टाइटल से ही पता चल रहा है कि यहां फोन को एक्सचेंज करने पर छूट मिल रही है. इसके अलावा पता चला है कि अगर ग्राहक सेल में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ग्राहकों को 7,500 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. बात करें कुछ बेस्ट डील की तो ग्राहक Mi 10i को अच्छे ऑफर पर खरीदा जा सकता है. इस फोन को सेल में 21,499 रुपये के शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा इसपर Reward Mi के ज़रिए 500 रुपये की एक्सट्रा छूट भी मिलेगी.
ग्राहक इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Pacific Sunrise, Atlantic Blue, और Midnight Black में खरीद सकते हैं. इस फोन में सुरक्षा के लिए फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दी गई है.
फोटो: Mi.com
Mi 10i में 6.67 इंच फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोलूशन वाला डॉट डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी का ऑप्शन मिलता है. ये फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर चलता है. हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा
शियोमी के इस लेटेस्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में X52 5G मॉडम है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. कैमरे के तौर पर Mi10i में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए Mi 10i में 4820mAh की बैटरी दी गई है. फोन के साथ बॉक्स में 33वाट फास्ट चार्जर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में फोन में ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर दिए गए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.