Monday, January 10, 2022
Homeगैजेटकाफी बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है 40 इंच वाला OnePlus एंड्रॉयड...

काफी बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है 40 इंच वाला OnePlus एंड्रॉयड Smart TV, मिलेगा 20W का 2 स्पीकर


वनप्लस (OnePlus) अपने ग्राहकों को सभी प्रोडक्ट्स पर अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है. वनप्लस.इन से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन, (smartphone) स्मार्ट टीवी (Smart TV) जैसे सामान पर छूट दी जा रही है. बात करें स्मार्ट टीवी ऑफर के बारे में तो ग्राहकों के लिए वनप्लस TV Y Series (40 इंच) 9% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा सकता है, जिससे कि इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस टीवी के 40 इंच मॉडल को 23,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

इस टीवी में बेज़ल-लेस डिजाइन, मल्टीपल पोर्ट, नॉइज़ कैंसलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस नई टीवी के फुल स्पेसिफिकेशंस की डिटेल. वनप्लस TV 40Y1 में 40 इंच का फुल HD LED स्क्रीन है, जिसका रेजोलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है.

(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता मिल रहा है 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला Vivo का धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा खूबसूरत डिज़ाइन)

इस टीवी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ का है. ये टीवी एंड्रॉयड टीवी 9 बेस्ड ऑक्सीजन प्ले ओएस पर चलती है. ये टीवी बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ आता है.

टीवी में एक प्लास्टिक बिल्ड है. इस स्मार्ट टीवी को या तो टेबल पर रखा जा सकता है या दीवार पर लगाया जा सकता है. हालांकि बॉक्स में सिर्फ टेबल रखने वाले स्टैंड आते हैं.

इस टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज्नी+हॉटस्टार, प्राइम विडियो जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं. यूज़र्स प्ले स्टोर से दूसरे एंड्रॉयड ऐप्स को डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है. ये टीवी गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा को सपोर्ट करता है.

(ये भी पढ़ें- भूल गए हैं अपना WhatsApp नंबर तो न हों परेशान, एंड्रॉयड और iOS पर ऐसे लगाएं पता, जानें तरीका)

मिलेगी 8जीबी स्टोरेज
टीवी में 64-बिट पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. वनप्लस की ये टीवी 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ आती है. वनप्लस के इस टीवी में 20W के दो स्पीकर मिलते हैं, जो डॉल्बी ऑडियो से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट मिलते हैं.

Tags: Oneplus, Tech news, TV



Source link

  • Tags
  • 20 thousand rupee smart tv
  • 20 हज़ार रुपये के अंदर आने वाले टीवी
  • 20 हज़ार से कम के टीवी
  • 40-inch oneplus tv
  • oneplus
  • oneplus tv
  • oneplus tv 40y1
  • Oneplus Tv 40y1 Expected Price and Specifications
  • oneplus tv 40y1 price in india
  • oneplus tv 40y1 specifications
  • oneplus tv features
  • oneplus tv india launch
  • OnePlus TV PRICE
  • oneplus tv price in india
  • oneplus tv specs
  • smart tv launch
  • Tech news
  • tech news hindi
  • वनप्लस
  • वनप्लस टीवी
  • वनप्लस टीवी 40वाई1
  • वनप्लस टीवी 40वाई1 कीमत
  • वनप्लस टीवी 40वाई1 स्पेसिफिकेशन
  • स्मार्ट टीवी की नई रेंज
  • स्मार्टटीवी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular