वनप्लस (OnePlus) अपने ग्राहकों को सभी प्रोडक्ट्स पर अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है. वनप्लस.इन से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन, (smartphone) स्मार्ट टीवी (Smart TV) जैसे सामान पर छूट दी जा रही है. बात करें स्मार्ट टीवी ऑफर के बारे में तो ग्राहकों के लिए वनप्लस TV Y Series (40 इंच) 9% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा सकता है, जिससे कि इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस टीवी के 40 इंच मॉडल को 23,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
इस टीवी में बेज़ल-लेस डिजाइन, मल्टीपल पोर्ट, नॉइज़ कैंसलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस नई टीवी के फुल स्पेसिफिकेशंस की डिटेल. वनप्लस TV 40Y1 में 40 इंच का फुल HD LED स्क्रीन है, जिसका रेजोलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है.
इस टीवी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ का है. ये टीवी एंड्रॉयड टीवी 9 बेस्ड ऑक्सीजन प्ले ओएस पर चलती है. ये टीवी बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ आता है.
टीवी में एक प्लास्टिक बिल्ड है. इस स्मार्ट टीवी को या तो टेबल पर रखा जा सकता है या दीवार पर लगाया जा सकता है. हालांकि बॉक्स में सिर्फ टेबल रखने वाले स्टैंड आते हैं.
इस टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज्नी+हॉटस्टार, प्राइम विडियो जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं. यूज़र्स प्ले स्टोर से दूसरे एंड्रॉयड ऐप्स को डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है. ये टीवी गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा को सपोर्ट करता है.
मिलेगी 8जीबी स्टोरेज
टीवी में 64-बिट पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. वनप्लस की ये टीवी 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ आती है. वनप्लस के इस टीवी में 20W के दो स्पीकर मिलते हैं, जो डॉल्बी ऑडियो से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट मिलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |