Monday, April 18, 2022
Homeगैजेटकाफी बड़ी छूट पर घर ला सकते हैं Apple का लेटेस्ट iPhone,...

काफी बड़ी छूट पर घर ला सकते हैं Apple का लेटेस्ट iPhone, यहां मिल रहा है ऑफर


विजय सेल्स ने 115 से ज्यादा स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऐपल डे सेल (Vijay Sales Apple Days sale) की शुरुआत की है. इसमें ऐपल के कई प्रोडक्टस पर डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है. ये सेल 21 अप्रैल तक चलेगी. अपने Apple Days कैंपेन के तहत विजय सेल्स ने ऐपल के सभी प्रोडक्ट्स की कीमों में बदलाव किया है. सेल में ऐपल आईफोन 13 को काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है. सेल में 79,900 रुपये में मिलने वाले आईफोन 13 को ग्राहक सिर्फ 58,900 रुपये घर ला सकते हैं.

वहीं आईफोन 13 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 71,900 रुपये रखी गई है. इसके अलावा HDFC Bank के कार्ड्स पर 5,000 रुपये के कैशबैक का भी ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा अगर आप अपने मौजूदा स्मार्ट फोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं और यदि उसकी न्यूनतम एक्सचेंज वैल्यू 5,000 रुपये है तो आपको विजय सेल्स के स्टोर्स पर 3,000 रुपये की छूट मिल जाएगी.

इस प्रकार, कुल 21,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ आईफोन 13 का फाइनल प्राइस 58,900 रुपये हो जाएगा. विजय सेल्स पर आईफोन 13 की शुरुआती कीमत 68,900 रुपये है.

विजय सेल्स हाल में लॉन्च हुए आईफोन एसई थर्ड जेनरेशन, आईपैड एयर फिफ्थ जेनरेशन के साथ ही ग्रीन और अल्पाइन ग्रीन रंग में लॉन्च हुए iPhone 13 और 13 Pro series पर भी डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है.

आईफोन 13 प्रो पर भी ऑफर 
विजय सेल्स हर iPhone 13 और 13 Pro की खरीद पर मुफ्त वायरलेस चार्जिंग पैड की भी पेशकश कर रहा है. इसके अलावा आईफोन के साथ-साथ ऐपल वाचेस, Air Pods 2nd और 3rd gen, मैगसेफ चार्जिंग के साथ Air pods Pro, मैकबुक्स (Macbooks), iPads, Home Pod Mini और Apple Care + पर भी कई ऑफर दिए जा रहे हैं.

Tags: Apple, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular