Sunday, November 7, 2021
Homeगैजेटकाफी कम कीमत में लॉन्च हुआ Oppo A16K, मिलेगी 64 जीबी स्टोरेज...

काफी कम कीमत में लॉन्च हुआ Oppo A16K, मिलेगी 64 जीबी स्टोरेज और 4230mAh की दमदार बैटरी


चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने बजट स्मार्टफोन सीरीज़ का नया वेरिएंट Oppo A16 लॉन्च कर दिया है. नए फोन का नाम ओप्पो A16K है, और ये 7.9mm पतली बॉडी और नॉच डिज़ाइन मिलता है. फिलहाल इस फोन को फिलिपींस में पेश किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में भी जल्द पेश कर सकती है.

ओप्पो A16K को फिलिपींस में 6,999PHP (करीब 10,300 रुपये) में पेश किया गया है. भारत में मिड-रेंज फोन की भारी डिमांड के चलते इसे भारत में भी जल्द पेश किया जा सकता है. ये फोन दो कलर ऑप्शन  ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में आता है.

ओप्पो A16K में 6.52 इंच का IPS HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720×1600 रेजोलूशन और 20:9 एसपेक्ट रेशियो के साथ आता है.

(ये भी पढ़ें- खुशखबरी! बिना इंटरनेट के भी चल जाएगा WhatsApp, एक साथ 4 डिवाइस में हो जाएगा कनेक्ट)

कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में ग्राहकों को 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाएगा.

मिलेगी 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज
इस फोन में हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है, और ये 4जीबी RAM+ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉड भी मौजूद है. ये फोन कलरOS 11.1 पर काम करता है, जो कि एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है.

(ये भी पढ़ें- 10 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में घर लाएं ये शानदार Air Purifier, वायरस और बैक्टीरिया को करेगा फिल्टर)

पावर के लिए ओप्पो A16K में 4230mAh की बैटरी दी गई है, जो कि माइक्रो USB Port द्वारा रीचार्ज की जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट, Wifi 5, 4G VoLTE, GPS, ब्लूटूथ 4.2 और 3.55mm ऑडियो पोर्ट मौजूद है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • oppo
  • oppo a16k
  • Oppo A16k launched
  • Oppo new budget phone
  • oppo new phone
  • oppo new phone in A16 series
RELATED ARTICLES

3 हज़ार रुपये सस्ते में मिल रहा OnePlus का पॉपुलर 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 12GB RAM, 50 मेगापिक्सल कैमरा

10 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में घर लाएं ये शानदार Air Purifier, वायरस और बैक्टीरिया को करेगा फिल्टर

खुशखबरी! बिना इंटरनेट के भी चल जाएगा WhatsApp, एक साथ 4 डिवाइस में हो जाएगा कनेक्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular