चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने बजट स्मार्टफोन सीरीज़ का नया वेरिएंट Oppo A16 लॉन्च कर दिया है. नए फोन का नाम ओप्पो A16K है, और ये 7.9mm पतली बॉडी और नॉच डिज़ाइन मिलता है. फिलहाल इस फोन को फिलिपींस में पेश किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में भी जल्द पेश कर सकती है.
ओप्पो A16K को फिलिपींस में 6,999PHP (करीब 10,300 रुपये) में पेश किया गया है. भारत में मिड-रेंज फोन की भारी डिमांड के चलते इसे भारत में भी जल्द पेश किया जा सकता है. ये फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में आता है.
ओप्पो A16K में 6.52 इंच का IPS HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720×1600 रेजोलूशन और 20:9 एसपेक्ट रेशियो के साथ आता है.
(ये भी पढ़ें- खुशखबरी! बिना इंटरनेट के भी चल जाएगा WhatsApp, एक साथ 4 डिवाइस में हो जाएगा कनेक्ट)
कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में ग्राहकों को 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाएगा.
मिलेगी 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज
इस फोन में हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है, और ये 4जीबी RAM+ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉड भी मौजूद है. ये फोन कलरOS 11.1 पर काम करता है, जो कि एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है.
पावर के लिए ओप्पो A16K में 4230mAh की बैटरी दी गई है, जो कि माइक्रो USB Port द्वारा रीचार्ज की जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट, Wifi 5, 4G VoLTE, GPS, ब्लूटूथ 4.2 और 3.55mm ऑडियो पोर्ट मौजूद है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.