Monday, April 11, 2022
Homeलाइफस्टाइलकान में हो रहा है दर्द तो, इन घरेलू उपायों से आसानी...

कान में हो रहा है दर्द तो, इन घरेलू उपायों से आसानी से निकालें वैक्स



आपने बहुत से लोगों को देखा होगा जो अक्सर किसी न किसी चीज से कानों की सफाई करते रहते है. अक्सर लोग कानो की सफाई काफी नुकीले चीजों से भी करते है जैसे चाभी, टूथपिक, माचिस की तीली, आदि. यह सारी नुकीले चीजें आपके कानों को पूरी तरह से नष्ट कर सकती हैं, जिसकी वजह से आपके कानों को कई तरह की दिक्क़तें झेलनी पड़ सकती है. दरअसल कानों को साफ करना ही सबसे पहली गलती है और नुकीली चीजों से साफ करना तो और भी गलत है. आपको बता दें जब आप कानों को साफ करते हैं, तो आप कानों से वैक्स निकालते हैं जो आपको लगती है कि गंदगी है, लेकिन असल में वह ईयर वैक्स होती है जो कानो को प्रोटेक्ट करने में मदद करती है. यदि फिर भी आप कानों को साफ करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. इससे आप कानों से जुड़ी परेशानियों से दूर रह सकते हैं. जानते हैं कानों को किस तरह से साफ करें और क्या आपको कानों की सफाई करनी चाहिए? 


कानों में वैक्स क्यों होती है?


आप जब भी  कानों को साफ़ करते हैं तो कानों से वैक्स निकालती है जो आपको लगता है कि वह गंदगी है लेकिन वह ईयर वैक्स होती है, जो कानों को ड्राई होने से प्रोटेक्ट करती है. आपको बता दें इन वैक्स में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती हैं, जिसका मतलब है कि आपके कानों को खुद साफ कर देता है. यह कानों को बहुत सी परेशानियों से बचाता है. चलिए जानिए यह आपको किन परेशानियों से बचाता है.


1- यह एक फ़िल्टर की तरह काम करता है जो आपके कानो को प्रोटेक्टेड रखता है
2- यह आपके कानों को गंदगी, धूल आदि से बचाता है और उसे कानों के अंदर जाने से रोकता है


ऐसे में जब आप कानों को साफ़ करने की कोशिश करते है तो कई बार आपको इन्फेक्शन होने की संभावना भी बढ़ जाती है. यह इन्फेक्शन इतना बढ़ जाता है कि कुछ लोगों को सुनाई देना भी बंद हो जाता है. इसलिए जबरदस्ती कानों को साफ न करें.


कान में इन्फेक्शन के लक्षण 


1- हमेशा कानों में दर्द होते रहना
2- कान अक्सर भरा भरा सा लगना
3- कभी कभी बिलकुल भी सुनाई न देना
4- बिना किसी आवाज होने पर भी कानों में आवाज सुनाई देना
5- कानो में हमेशा खुजली होना
6- कानों से अजीब सी बदबू आना


यह सारे लक्षण इंफेक्शन की ओर इशारा करते है. ऐसे में ध्यान रहें कि इनमें से कोई भी चीज महसूस होने पर आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.


क्या कानों की सफाई करनी चाहिए?


वैसे देखा जाएं तो आपको कानो की सफाई बिलकुल नहीं करनी चाहिए क्योंकि कानो में किसी तरह की गंदगी नहीं होती है लेकिन फिर भी यदि आपको कान भरा भरा महसूस हो रहा है तो कानों को साफ़ कर लें. दरअसल यह भरा-भरा तब महसूस होता है जब कानों में वक्ष की मात्रा एकदम से बढ़ जाती है और ब्लॉकेज हो जाती है इस वक़्त कानो की सफाई है जरुरी. ऐसा होने पर भी ईयर स्पेशलिस्ट से ही साफ करवाएं ताकि भूल से भी कोई गलती न हो जाएं.


किस तरह से करें कानों को साफ़


1- सबसे पहले एक साफ़ कपडे लें
2- कानों में बेबी ऑइल की कुछ बूंदें डालें
3- अब उस कपडे से धीरे धीरे कानो में जमी एक्स्ट्रा वैक्स निकालें


कान साफ करते वक्त इन चीजों का इस्तेमाल भूलकर भी न करें 
1- धारदार चीजें
2- ईयरबड्स
3- ईयर कैंडल
4- माचिस की तिल्ली


ये भी पढ़ें: गर्मियों में इन फेस पैक से चेहरे पर आएगा निखार, कई समस्याएं होंगी दूर





Source link
  • Tags
  •  एबीपी न्यूज़  
  • Abp news
  • Can cleaning ear wax cause damage
  • Diet
  • Fitness
  • food
  • Health
  • How do you safely remove ear wax
  • Immunity
  • Is ear cleaning harmful
  • Is ear wax dirty
  • Is it necessary to clean ear wax yes or no
  • Lifestyle
  • Why we should not clean ear wax
  • कान की सफाई कब करनी चाहिए
  • कान को साफ करने के लिए क्या करना चाहिए
  • कान में जमने वाले गंदगी क्या होते है
  • कान में से गन्दगी कैसे निकाले
  • कानों की सफाई करनी चाहिए या नहीं
  • कानों को साफ़ करते समय किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular