Thursday, December 23, 2021
Homeसेहतकाजू खाने से मिलते हैं कमाल के फायदे, कैल्शियम और जिंक के...

काजू खाने से मिलते हैं कमाल के फायदे, कैल्शियम और जिंक के साथ मैग्नीशियम की कमी होगी पूरी


Cashew Health Benefits: सर्दियों में आपको मेवा भरपूर खाने चाहिए. ड्राई फ्रूट्स में काजू ऐसा है जो बच्चों से लेकर बड़ों सभी को खूब पसंद आता है. मेहमानों के आने पर आप उन्हें रोस्टेड (Roasted Cashew) काजू सर्व कर सकते हैं. आप चाहें तो इन्हें स्नैक्स के तौर पर भी खा सकते हैं. काजू खाने में जितने टेस्टी लगते हैं उतने ही फायदेमंद होते हैं. काजू में विटामिन, प्रोटीन, मिनरल, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. काजू आयरन, फाइबर, फोलेट, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, सेलेनियम और कैल्शियम का अच्छा सोर्स है. डायबिटीज के मरीजों के लिए काजू बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. काजू में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा और बालों के लिए भी काफी अच्छे होते हैं. जानते हैं काजू से मिलने वाले फायदों के बारे में.

काजू खाने के फायदे (Cashew Benefits)

1- हड्डियों को मजबूत बनाए- काजू खाने से हड्डियां मजबूत बनती हैं. काजू में कैल्शियम और मैग्नीशियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो बोन्स को कमजोर होने से बचाते हैं. हड्डियों की समस्या से जूझ रहे लोगों को रोजाना काजू खाने चाहिए. 

2- डायबिटीज कंट्रोल करे- काजू में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो खून में मौजूद ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल करते हैं. डायबिटीज के रोगियों के लिए काजू का सेवन फायदेमंद माना जाता है. 

3- पाचन को दुरुस्त रखे- काजू फाइबर का अच्छा सोर्स है. इसके सेवन से पाचन में सुधार आता है. काजू के सेवन से गैस और कब्ज की समस्या भी कम हो जाती है. पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए काजू का सेवन करें. 

4- वजन कंट्रोल करे- मोटे लोग वजन बढ़ने के डर से काजू नहीं खाते हैं, लेकिन सीमित मात्रा में काजू का सेवन करने से मोटापा कम करने में मदद मिलती है. काजू में फाइबर और मैग्नीशियम होता है जो फैट और कार्बोहाइड्रेट के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते है. इससे वजन घटाने में भी मदद मिलती है. 

5-त्वचा बने हेल्दी- त्वचा को स्वस्थ रखने में भी काजू मदद करता है. काजू खाने से झुर्रियों की समस्या को दूर किया जा सकता है. काजू में विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को कई तरह की समस्याओं से बचाते हैं. 

6- बालों को बनाए मजबूत- काजू जिंक, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस का अच्छा सोर्स है. इसके सेवन से बालों को हेल्दी बनाने में मदद मिलती है. रोज काजू खाने से बाल मुलायम, चमकदार और घने बनते हैं. 

7- कमजोरी दूर भगाए- शरीर को मजबूत बनाने के लिए आपको सभी ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना चाहिए. काजू में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिससे शरीर मजबूत बनता है. काजू के सेवन से शरीर में एनर्जी और ताकत आती है.

8- प्रेग्नेंसी में फायदेमंद- प्रेग्नेंसी में आप काजू खा सकती हैं. काजू गर्भावस्था में फायदेमंद होता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व शिशु के विकास में मदद करते हैं. काजू में पाया जाने वाला मैग्नीशियम बच्चे और मां के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • 1 दिन में कितने काजू खाने चाहिए
  • Abp news
  • Can I eat 10 cashews a day
  • cashew benefits for female
  • cashew benefits for hair
  • cashew benefits for heart
  • cashew benefits for male
  • cashew benefits for sperm
  • cashew benefits in hindi
  • cashew for skin
  • cashew for weight loss
  • cashew in diabetes
  • dry fruits
  • Fitness
  • food
  • Health
  • honey and cashew benefits
  • How many cashews can I eat a day
  • Is it good to eat cashews everyday
  • Lifestyle
  • side effects of eating too many cashew nuts
  • Why are cashews so bad for you
  • अखरोट खाने के फायदे
  • एबीपी न्यूज़
  • काजू खाने का सही समय क्या है
  • काजू खाने के फायदे और नुकसान बताएं
  • काजू खाने के फायदे बालों के लिए
  • काजू खाने से शरीर में क्या फायदा होता है
  • काजू बादाम खाने के फायदे
  • किशमिश खाने के फायदे
  • खाली पेट काजू खाने से क्या होता है
  • छुहारा खाने के फायदे
  • ड्राई फ्रूट्स खाने के फायदे महिलाओं के लिए
  • मेवा खाने के फायदे
  • रात में काजू खाने के फायदे
  • सुबह खाली पेट काजू खाने के फायदे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular