Sunday, December 5, 2021
Homeराजनीतिकांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का सवाल- मेरे घर में आग लगाने वाले...

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का सवाल- मेरे घर में आग लगाने वाले आईएस वाले थे? | congress leader salman khurshid ask who set fire in my house | Patrika News



नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर से अपनी किताब को लेकर हुए विवाद का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि एक किताब को लेकर कुछ लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकियां दीं। यहां तक की मेरे घर में पत्थरबाजी और आगजनी की। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मेरे घर में आग लगाने वाले आईएस वाले थे।

दरअसल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद आज एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उनसे उनकी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर सवाल पूछा गया। सलमान खुर्शीद से पूछा गया कि जब आपने यह किताब लिखी थी तो आपको अंदाजा भी था कि इस किताब को लेकर आग लग जाएगी।

आग बुझाने के लिए लिखी थी किताब
इसके जवाब में सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश में आग तो पहले से ही लगी हुई है, जिसे बुझाना बहुत जरूरी हो गया है। इस किताब को लिखने का मकसद आग को बुझाना है। इसलिए किताब लिखी है, अगर लोगों को नहीं मालूम की सूर्योदय क्या होता है तो मुझे बहुत बहुत कष्ट होगा। मैंने किताब का टाइटल सनसेट नहीं किया, मैंने अपनी किताब में अंधकार की बात नहीं की।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने अपनी किताब में एक उम्मीद की बात कही। अगर उनमान ये है- लिफाफे पर क्या लिखा है तो ये समझ लीजिए तो बात समझ में आ जाएगी। इस दौरान कांग्रेस नेता ने हिंदुत्व पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व एक वे ऑफ लाइफ है। एक जीने की पद्धति है, लेकिन धर्म में परिवर्तन करना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि वे ऑफ लाइफ में परिवर्तन हुए हैं और हो सकता है। यही नहीं देश में और विश्व में भी परिवर्तन हुए हैं, इस्लाम में हुए हैं, क्रिश्चनिटी में हुए हैं, हिंदुत्व में भी लोग परिवर्तन कर रहे हैं, ये अच्छी बात नहीं है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमने किताब में समान नहीं कहा सिमिलर कहा है। किस बात में परिवर्तन हो रहा है वो इस बात में हो रहा है कि उन्होंने भी किया है और इन्होंने भी किया है।

यह भी पढ़ें: Omicron वेरिएंट को लेकर महाराष्ट्र में खास तैयारी, हर दिन चेकअप, 7वें दिन RT-PCR, BMC ने जारी की नई गाइडलाइन

इस दौरान कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि मेरा इस किताब का लक्ष्य जोड़ने का है आपस में दूरी कम का है। उन्होंने सवाल किया मेरे घर में आग जिसने लगाई क्या वो आईएस वाला था, वो बोको ***** वाला था। कांग्रेस नेता ने पूछा अगर वो हिंदुत्व का नहीं था तो मेरा घर किसने जलाया ये जवाब दे दें।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने बीते दिनों एक किताब लिखा है। जिसको लेकर खूब विवाद हुआ, सलमान खुर्शीद को धमकियां मिलीं। इसके साथ ही कुछ संगठनों ने उनके घर में पत्थरबाजी और आगजनी भी की। हिंदु संगठनों का आरोप है कि सलमान ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से की है।



Source link

  • Tags
  • Congress
  • salman khurshid
  • salman khurshid book
  • Salman Khurshid latest news
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Miss T का Cute SnowMan ☃️ by Game Definition Special Chapter in Hindi #20 Scary Teacher 3D Spider

Oppo F21, F21 Pro+ की खास जानकारी लीक! जानें कब होगी लॉन्चिंग और क्या होगी कीमत

Taarak Mehta की पुरानी सोनू और गोली के बीच ये क्या चल रहा है? PHOTO पर फैंस ने पूछे सवाल