Tuesday, March 15, 2022
Homeराजनीतिकांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को दिया BJP की बंपर...

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को दिया BJP की बंपर जीत का श्रेय, बताया डायनामिक व्यक्ति | Shashi Tharoor Calls PM Modi A Dynamic Person Give Credits BJP Victory | Patrika News


पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत को लेकर एक बार फिर साबित हुआ कि ब्रांड मोदी अब भी सक्सेस है। खास बात यह है कि, मोदी के इस मैजिक को अब कांग्रेस समेत दूसरे दलों के दिग्गज नेता भी मान रहे हैं।

नई दिल्ली

Updated: March 14, 2022 12:04:49 pm

पांच राज्यों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय जनता पार्टी की तारीफ अब दूसरे दलों के नेता भी खुलकर कर रहे हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की है और कहा है क‍ि वह एक डायनामि‍क व्यक्ति हैं। उन्होंने बहुत कुछ ऐसा किया है जो राजनीतिक नजरिए से काफी कम देखने को मिलता है। उन्‍होंने बीजेपी (BJP) की ओर से व‍िधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश सह‍ित चार राज्‍यों में मिली जीत का श्रेय भी पीएम मोदी को द‍िया। कांग्रेस के साथ-साथ शिवसेना ने भी माना कि बीजेपी की जीत में पीएम मोदी का ही सबसे बड़ा हाथ है। उन्हीं के चेहरे पर लोगों ने अब भी भरोसा जताया है।

Shashi Tharoor Calls PM Modi A Dynamic Person Give Credits BJP Victory

ब्रांड मोदी के साथ विजय रथ पर सवार बीजेपी ने पांच में चार राज्यों को अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ अब सियासी गलियारों में पीएम मोदी का कदम विपक्षी दलों ने भी बढ़ाना शुरू कर दिया है। कट्टर विरोधी कांग्रेस और शिवसेना भी अब पीएम मोदी की तारीफ करने में पीछे नहीं दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस की हार तमिलनाडु में उसके डीएमके गठबंधन को हिला नहीं सकती

शशि थरूर ने तारीफ के साथ बताया निगेटिव पहलू

शशि थरूर ने एक तरफ बीजेपी की जीत में पीएम मोदी को क्रेडिट दिया तो दूसरी तरफ उनका एक नकारात्मक पहलू भी बताया। उन्‍होंने कहा कि उनकी कार्यशैली अपने देश को जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर बांटने का काम करती है। ये समाज के लिए जहर है।

उन्‍होंने कहा कि यह उनके अकेले का नहीं, बल्कि उनके पार्टी और परिवार का काम है। उनके नजरिए में सिर्फ जय श्री राम बोलने वाला ही हिंदू है। जब किसी के विश्वास को लेकर सवाल उठाए जाते हैं, तो वह गलत है।
थरूर ने कहा कि यही देश में चिंता का विषय भी है। भारतीय मतदाता ने हमेशा चौंकाया है और बीजेपी को भी एक दिन इसके बारे में पता चल जाएगा।

सामना में शिवसेना ने भी माना मोदी मैजिक

दूसरी तरफ शिवसेना ने भी माना कि चार राज्यों में भी बीजेपी की बंपर जीत की बड़ी वजह ब्रांड मोदी ही है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि, पीएम मोदी के चेहरे पर जनता को अब भी भरोसा है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत ने कहा है कि, मोदी मैजिक अब भी बरकरार है।

लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वे पीएम मोदी की एक बात से अहसमत है और वो है 2022 के नतीजों से 2024 की रण। राउत ने कहा कि, 2024 की लड़ाई अलग है, उसका आंकलन यूपी या फिर अन्य राज्यों के नतीजों को लेकर नहीं आंका जा सकता।

यह भी पढ़ें

Punjab Elections Result 2022: पंजाब के नतीजे भारतीय राजनीति के भविष्य के लिए काफी अहम

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • Assembly elections
  • Congress Leader Shashi Tharoor
  • narendra Modi
  • pm modi
  • Shashi Tharoor
  • Shashi Tharoor | Political News | News
  • Shiv Sena
  • Uttar Pradesh Election 2022
  • कांग्रेस
  • पीएम मोदी
  • ब्रांड मोदी
  • मोदी मैजिक
  • शशि थरूर
  • शिवसेना
  • संजय राउ
Previous articleMystery of Ourang Medann the ghost ship in hindi l एक भूतिया जहाज जिसपे कोई जिंदा नहीं बच पाया l
Next articleआपकी स्किन है एक्ने प्रोन? मेकअप अप्लाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Top 6 South Mystery Suspense Thriller Movies In Hindi |Murder Mystery Thrillers |ET 2022 |Mei |Enemy

कंगना रनौत ने विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद कहा, ‘बॉलीवुड के पाप धो दिए…’