Monday, October 18, 2021
Homeराजनीतिकश्मीर में हो रही हत्याओं पर बोले फारूक अब्दुल्ला, ये हमें बदनाम...

कश्मीर में हो रही हत्याओं पर बोले फारूक अब्दुल्ला, ये हमें बदनाम करने की साजिश


जम्मू-कश्मीर में हो रही गैर-कश्मीरियों की हत्या पर फारूक अब्दुल्ला ने दुख जताया है। उनका कहना है कि ये हत्याएं कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश के तहत की जा रही हैं।

नई दिल्ली। कश्मीर में इन दिनों आतंकी हमले बढ़ गए हैं। वहीं आतंकी इन दिनों खास तौर पर आम नागरिकों या गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं। बीते 24 घंटे में कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में यूपी और बिहार के रहने वाले 4 मजदूरों की आतंकियों ने हत्या कर दी। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। कश्मीर में हो रही बाहरी नागरिकों की हत्या पर अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि ये हत्याएं हमें बदनाम करने की साजिश के तहत की जा रही हैं।

नागरिकों की हत्या पर जताया दुख
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कश्मीर में बेगुनाह लोगों का कत्ल करना अफसोसजनक है। यह एक साजिश के तहत किया जा रहा है। यह कश्मीर के लोगों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। मैं पूरे देश को यह बताना चाहता हूं कि इसमें हम कश्मीरियों का हाथ नहीं है और न ही मैं या कोई भी कश्मीरी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों के साथ है। मीडिया से बात करते हुए डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि ये हत्याएं कश्मीर का माहौल को खराब करने और कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश है।

इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए, इस हिंसा को रोकने के लिए अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होती है तो अच्छा है। इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई भी रास्ता अगर दोस्ती की ओर ले जाए तो अच्छा है। फिलहाल प्रदेश में शांति बहाली के लिए हरसंभव प्रयास करने की जरूरत है। बता दें कि फारुक इससे पहले कश्मीरी पंड़ित की हत्या पर भी इसी तरह का रुख अख्तियार करते दिखे थे।

24 घंटे में 4 लोगों की हत्या

गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकियों ने 24 घंटे में 4 गैर-कश्मीरियों की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक कल आतंकियों यूपी और बिहार के दो मजदूरों की हत्या कर दी थी। वहीं आज फिर आतंकियों ने कुलगाम जिले में दो गैर-कश्मीरी नागरिकों की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान बिहार के निवासी राजा और जोगिंदर के रूप में हुई है। इसके साथ ही इस हमले में चुनचुन देव नाम का एक शख्स घायल भी हो गया।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर नागरिक, 24 घंटे में यूपी-बिहार के 4 नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम में हुए हमले की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकियों ने आज गैर-स्थानीय मजदूरों के घर में घुसकर उन पर गोलियां चला दीं। इस दौरान घर में तीन लोग मौजूद थे, हमले में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।











Source link

  • Tags
  • Farooq Abdullah
  • jammu kashmir
  • kashmir attack
  • NC President Farooq Abdullah
  • कश्मीर में आतंकी हमला
  • जम्मू कश्मीर
  • फारूक अब्दुल्ला
Previous articleRyan's Mystery Playdate Episode 1 for international RTR Fans!
Next articleBigg Boss 15 Weekend Ka Vaar | सलमान खान ने की शो के कंटेस्टेंट्स संग मस्ती; फराह खान समेत ये सितारे भी आए नजर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

চুভেন কাইৰ সংসাৰ , Assamese Comedy Video , Voice Assam Video , Telsura Video , Bimola Video

Survivor Says Something New About the Bermuda Triangle Mystery