एक शहर के बीचों बीच है पहाड़ों से घिरी खूबसूरत झील. यहां कई फ़िल्मों और सीरियल की शूटिंग भी होती है लेकिन पर्यटन से जुड़े लोगों को इस बात का ग़म है कि कश्मीर सी खूबसूरती वाला वो शहर गुमनामी के अंधेरे में डूबा रहता है. ‘एक अकेला इस शहर में- सीज़न 2’ के साथ नितिन सुखीजा आज आपको घर बैठे करा रहे हैं प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन संस्कृति के धनी इस शहर की सैर.
Source link