Saturday, October 30, 2021
Homeलाइफस्टाइलकल तक वर्ल्डकप जीतने की दावेदार टीम इंडिया क्यों लड़खड़ा रही है,...

कल तक वर्ल्डकप जीतने की दावेदार टीम इंडिया क्यों लड़खड़ा रही है, आइए जानते हैं


IND vs NZ : टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. टीम को पहले ही मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. विश्वकप शुरू होने से पहले इसे जीतने के प्रवल दावेदारों में से एक टीम इंडिया के लिए अब सेमीफाइनल की राह भी बहुत मुश्किल हो गई है. आइए जानते हैं तीन कारण जिनकी वजह से टीम इंडिया के लिए आगे की राह कठिन नजर आ रही है.

  1. टीम को जीतने होंगे अपने सभी मुकाबले – टीम इंडिया को अब सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने सारे मुकाबले जीतने होंगे. हालांकि न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया के बाकी तीन मुकाबले स्कॉटलैंड, नामीबिया और अफगानिस्तान जैसी टीमों से हैं. स्कॉटलैंड, और नामीबिया को हराने में बेशक इंडियन टीम को ज्यादा परेशानी न हो, लेकिन अफगानिस्तान से मैच बराबरी का रह सकता है. दरअसल अफगानिस्तान टीम की स्पिन बॉलिंग बहुत अच्छी है. राशिद खान और मुजीब-उर रहमान भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. अगर टीम न्यूजीलैंड से हारती है और न्यूजीलैंड अपने सारे मैच जीत लेती है तो भारत के लिए बहुत मुश्किल होगा.

  2. विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं रहा है अच्छा प्रदर्शन – भारत का अगला मैच कल न्यूजीलैंड से है. इसे जीतना टीम के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा. दरअसल विश्वकप में टीम इंडिया का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है. 2003 विश्वकप के बाद से अभी तक दोनों ही टीमों के बीच जितने भी मुकाबले खेले गए हैं उनमें भारत को हार ही मिली है. टी-20 विश्वकप की बात करें तो साल 2007 और साल 2016 टी-20 विश्वकप को मिलाकर दोनों टीमें दो बार भिड़ी हैं और दोनों ही मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम पर मैच से पहले इसका भी दबाव होगा.

  3. गेंदबाजी में नहीं दिख रही धार – टीम इंडिया के पिछले दो साल के अच्छे प्रदर्शन में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई है, खासकर तेज गेंदबाजों ने. मौजूदा समय में टीम की बॉलिंग में वो धार नजर नहीं आ रही है. पहले मैच में भारतीय बॉलर एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए. मोहमंमद शमी व भुवनेश्वर कुमार संघर्ष करते दिखे. दूसरी ओर स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो अभी तक टीम इंडिया स्पिन को लेकर क्या कॉम्बिनेशन रखना है, वही तय नहीं कर पा रही है. पिछले मैच में अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज को बैठाकर वरुण चक्रवर्ती को खिलाया गया, जो गलत फैसला साबित हुआ. अश्विन के अलावला तीसरे स्पिनर राहुल चाहर हैं, उनके पास अनुभव की कमी है. ऐसे में तेज गेंदबाजी के अलावा स्पिन में भी भारत की टीम उतनी मजबूत नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में इस खिलाड़ी की टीम इंडिया से हो सकती है छुट्टी, अश्विन की वापसी तय

IPL 2022: अहमदाबाद का कप्तान बन सकता है यह दिग्गज, इस खिलाड़ी को मिल सकती है लखनऊ की कमान

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • BCCI
  • cricket
  • how can india reach in semifinal
  • ind vs nz
  • India
  • india chance in worldcup
  • india next match
  • indian cricket team
  • indian team match
  • New Zealand
  • Rohit Sharma
  • semifinal
  • t20worldcup
  • virat kohli
  • इंडियन क्रिकेट टीम
  • इशान किशन
  • क्रिकेट
  • टी-20 विश्वकप
  • टीम इंडिया
  • न्यूजीलैंड
  • भारत का अगला मैच
  • भारत कैसे पहुंच सकता है फाइनल में
  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • विश्वकप में भारत की आगे की राह
  • सेमीफाइनल
  • हार्धिक पांड्या
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular