नई दिल्ली. अमेरिकी टेक दिग्गज और आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) का मोस्ट अवेटेड और बिग इवेंट 8 मार्च को होने जा रहा है. इस इवेंट में कंपनी नया ‘बजट’ आईफोन (Budget iPhone) और मैकबुक एयर (MacBook Air) साथ-साथ कई और डिवाइसेज भी लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले आईफोन की कीमत उम्मीदों से अधिक हो सकती है, फिर भी यह 2022 में भारत में कंपनी की सेल्स का एक महत्वपूर्ण फैक्टर हो सकता है.
कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर अपने लोगो (Apple Logo) को पोस्ट कर इवेंट के समय के बारे में जानकारी शेयर की है. एप्पल अपने इस इवेंट को ‘पीक परफॉर्मेंस’ कह रहा है. यह इवेंट 8 मार्च, सुबह 10 बजे शुरू होगा. इस इवेंट को आप apple.com और Apple TV app पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Airtel Axis Bank Credit Card: बिजली, गैस और पानी के बिल पेमेंट्स पर पाएं 10 फीसदी कैशबैक, जानें कार्ड के फीचर्स
बजट आईफोन कंपनी के ‘SE’ लाइन-अप डिवाइस से संबंधित है. इसे पहली बार 2016 में पेश किया गया था और यूजर्स को अपने फ्लैगशिप आईफोन की तुलना में काफी कम कीमत पर आईओएस (iOS) इकोसिस्टम में प्रवेश का मौका मिला. आईफोन एसई लाइन-अप कंपनी के लेटेस्ट जनरेशन के मोबाइल प्रोसेसर का उपयोग करता है, लेकिन आमतौर पर पुराने डिजाइन और तुलनात्मक रूप से बेसिक ओवरऑल फीचर सेट पेश करता है.
कंपनी की रिकॉर्ड शिपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका
इस साल एप्पल के 2020 में लॉन्च किए गए तीसरे iPhone SE को लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसने 2021 में भारत में कंपनी की रिकॉर्ड शिपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें- Gold-Silver Price: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल, जानें लेटेस्ट रेट्स
फरवरी में काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक मार्केट रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एप्पल का शिपमेंट 2021 में दोगुना होकर रिकॉर्ड 60 लाख यूनिट तक पहुंच गया. काउंटरपॉइंट के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने उस समय कहा था कि कंपनी के शिपमेंट में 2022 तक 25 फीसदी की वृद्धि हो सकती है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |