Wednesday, March 30, 2022
Homeकरियरकर्नाटक में प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए पात्रता परीक्षा 16,...

कर्नाटक में प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए पात्रता परीक्षा 16, 17 और 18 जून को होगी आयोजित


Jobs

oi-Prashanth Rai

|


बैंगलोर।

कर्नाटक
के
उच्च
शिक्षा
मंत्री
डॉ.
सीएन
अश्वत्नारायण
ने
कॉमन
एंट्रेंस
टेस्ट-2022
के
होने
वाली
परीक्षा
की
तारीखों
के
बारे
में
जिक्र
किया
है।
उन्होंने
कहा
कि
राज्य
में
प्रोफेशनल
पाठ्यक्रमों
में
प्रवेश
लेने
के
लिए
पात्रता
परीक्षा,
16,
17
और
18
जून
को
आयोजित
की
जाएगी।
बता
दें
कि
शैक्षणिक
सत्र
2022-23
के
लिए
केंद्रीय
विश्वविद्यालयों
में
अंडर
ग्रेजुएट
प्रोग्राम
के
लिए
कॉमन
यूनिवर्सिटी
एंट्रेंस
टेस्ट
(CUET
2022)
आवेदन
प्रक्रिया
2
अप्रैल
से
शुरू
होगी।

परीक्षण
जुलाई
के
लिए
निर्धारित
है
और
राष्ट्रीय
परीक्षण
एजेंसी
(एनटीए)
द्वारा
आयोजित
किया
जाएगा।
अधिक
जानकारी
जल्द
ही
एनटीए
की
वेबसाइट
पर
उपलब्ध
होगी।
टेस्ट
जुलाई
के
लिए
निर्धारित
है
और
राष्ट्रीय
परीक्षण
एजेंसी
(एनटीए)
द्वारा
आयोजित
किया
जाएगा।

अधिक
जानकारी
जल्द
ही
एनटीए
की
वेबसाइट
पर
उपलब्ध
होगी।
बोर्ड
के
नतीजों
पर
केंद्रीय
विश्वविद्यालयों
की
निर्भरता
की
जगह
एंट्रेंस
टेस्ट
होने
जा
रहा
है।
बोर्ड
के
परिणामों
के
आधार
पर
विश्वविद्यालय
अपनी
पात्रता
मानदंड
निर्धारित
कर
सकते
हैं।
हालांकि,
प्रवेश
पूरी
तरह
से
प्रवेश
परीक्षा
में
प्रदर्शन
पर
निर्भर
करेगा।


CUET
के
लिए
आवेदन
कैसे
करें?

CUET
के
लिए
आवेदन
विंडो
2
अप्रैल
से
30
अप्रैल
के
बीच
खुलेगी।

उम्मीदवार
अपना
आवेदन
पत्र
cuet.samarth.ac.in
वेबसाइट
पर
भर
सकते
हैं।
एक
बार
कंफर्म
हो
जाने
के
बाद,
फॉर्म
को
डाउनलोड
भी
किया
जा
सकता
है।


CUET
संरचना
क्या
है?

विश्वविद्यालय
अनुदान
आयोग
(यूजीसी)
की
अध्यक्ष
एम
जगदीश
कुमार
ने
हिंदुस्तान
टाइम्स
को
बताया
कि
परीक्षा
को
तीन
भागों
में
विभाजित
किया
जाएगा।

परीक्षा
के
पहले
भाग
में
अनिवार्य
भाषा
पाठ्यक्रम
शामिल
होगा
और
छात्र
13
भाषाओं
में
से
चुन
सकते
हैं।
दूसरा
भाग,
जिसका
उद्देश्य
छात्र
के
डोमेन
ज्ञान
का
परीक्षण
करना
है,
उन्हें
27
में
से
छह
विषयों
को
चुनने
का
विकल्प
देगा।

Pariksha
Pe
Charcha
2022:
1
अप्रैल
को
होगी
परीक्षा
पे
चर्चा,
पीएम
मोदी
छात्रों
को
देंगे
अहम
सलाहें

तीसरा
भाग
एक
सामान्य
परीक्षा
होने
जा
रही
है,
जिसमें
सामान्य
ज्ञान,
करंट
अफेयर्स,
संख्यात्मक
क्षमता,
मात्रात्मक
तर्क,
तार्किक
तर्क
और
विश्लेषणात्मक
तर्क
से
संबंधित
प्रश्न
होंगे।
यदि
वे
भाषा
पाठ्यक्रम
करना
चाहते
हैं
तो
छात्र
वैकल्पिक
भाषा
परीक्षा
में
बैठने
का
निर्णय
भी
ले
सकते
हैं।

English summary

The Common Entrance Test-2022 professional course will be held on 16 17 and 18th june

Story first published: Monday, March 28, 2022, 12:56 [IST]





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

RRR (2022) Movie Explained In Hindi | Rise Roar Revolt Ending Explained | Mystery Explainer

Ilzaam The Mystery | Bollywood Hindi Suspense Thriller [email protected] Films