Wednesday, February 9, 2022
Homeमनोरंजन'करिश्मा तन्ना हंसल मेहता की सीरीज में पत्रकार भूमिका में आएंगी नजर,...

करिश्मा तन्ना हंसल मेहता की सीरीज में पत्रकार भूमिका में आएंगी नजर, हाल ही में हुई है शादी


Image Source : INSTAGRAM
करिश्मा तन्ना हंसल मेहता की सीरीज में पत्रकार भूमिका में आएंगी नजर

Highlights

  • हाल ही में हुई है करिश्मा तन्ना की शादी।
  • ये सीरीज किताब पर आधारित है।

मुंबई: पत्रकार जिग्ना वोरा की किताब ‘बिहाइंड द बार्स इन बायकुला: माई डेज इन प्रिजन’ निर्देशक हंसल मेहता द्वारा अभिनीत एक स्क्रीन रूपांतरण के लिए तैयार है। रीमा लागू की बेटी मृण्मयी लागू द्वारा सह-निर्मित उक्त परियोजना ‘स्कूप’ नामक एक काल्पनिक श्रृंखला है।

सूत्रों के अनुसार, करिश्मा तन्ना श्रृंखला में जिग्ना पर आधारित जागृति पाठक की मुख्य भूमिका निभाएंगी, जिसके बारे में पत्रकार ने एक बार रिपोर्ट की थी, उसके बाद उन पर हत्या का आरोप लगाया जाता है।

मुंबई के पवई इलाके में दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने ज्योतिर्मय डे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शूट-आउट के बाद, अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी, क्योंकि वह इस बात से नाराज था कि डे उसके खिलाफ रिपोर्ट कर रही थी।

2018 में निचली अदालत ने वोरा को बरी कर दिया था। महाराष्ट्र की तत्कालीन सरकार ने उस समय बॉम्बे हाई कोर्ट में फैसले को चुनौती दी थी।

इनपुट-आईएएनएस





Source link

  • Tags
  • Hansal Mehta series
  • journalist
  • karishma tanna
  • Tv Hindi News
  • करिश्मा तन्ना
  • पत्रकार
  • हंसल मेहता
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular