Tuesday, October 12, 2021
Homeगैजेटकरवाचौथ पर पत्नी को दें सरप्राइज, एमेजॉन से खरीदें काम के शानदार...

करवाचौथ पर पत्नी को दें सरप्राइज, एमेजॉन से खरीदें काम के शानदार गिफ्ट


Amazon Festival Sale: फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है. नवरात्रि के बाद अब करवाचौथ आने वाला है. महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए ये व्रत करती हैं. पूरे दिन बिना खाए-पिए रहने के बाद जब महिलाओं को उनके पति के द्वारा कोई गिफ्ट मिलता है तो खुशी और बढ़ जाती है. अगर आप भी अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं, तो एमेजॉन पर फेस्टिवल सेल चल रही है.  यहां जरूरी और काम के कई ऐसे आइटम आपको मिल जाएंगे जिन पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप हेयर ड्रायर, स्पीकर से लेकर स्मार्ट वॉच कोई भी गिफ्ट दे सकते हैं. खास बात ये है कि इन सभी आइटम्स पर भारी छूट मिल रही है. ये हैं करवाचौथ के लिए 5 बेस्ट गिफ्ट आइटम.

1-VEGA 3 in 1 Hair Styler, Straightener, Curler & Crimper (VHSCC-01)
अगर एक ही डिवाइस से बालों को कर्ल करना हो, स्ट्रेट करना हो या क्रिंप करना हो तो वेगा का 3 इन 1 हेयर स्टाइलर खरीद लें और हर दिन मनचाहा स्टाइल बनायें. 1,799 रुपये का ये हेयर स्टाइलर 1,098 रुपये में मिल रहा है. इसकी कोर्ड काफी बड़ी और फ्लेक्सिबल है साथ ही Ceramic coated plates हैं. 
Buy VEGA 3 in 1 Hair Styler, Straightener, Curler & Crimper

Amazon Festival Sale: करवाचौथ पर पत्नी को दें सरप्राइज, एमेजॉन से खरीदें काम के शानदार गिफ्ट

2- Echo Dot (3rd Gen) -smart speaker with Alexa (Black)
स्मार्ट स्पीकर की रेंज में Echo Dot शानदार स्पीकर हैं. एलेक्सा वॉइस कमांड से चलने वाले इन स्पीकर से आप कही भी गाना सुन सकते हैं. ब्लैक कलर में मिल रहे इन स्पीकर का प्राइस वैसे 4,499 रुपये है लेकिन सेल में सबसे कम कीमत में सिर्फ 1,949 रुपये में मिल रहे हैं. इन स्पीकर की खासियत ये है कि ये काफी दूर से भी वॉइस कमांड ले लेते हैं और एलेक्सा को हिंदी इंगलिश दोनों भाषाओं में गाना चलाने के लिये बोल सकते हैं. इस स्मार्ट स्पीकर से आप Amazon Prime Music, Spotify, JioSaavn, Gaana, Apple Music जैसे पॉपुलर म्यूजिक एप से लाखों गाने सुन सकते हैं. ये स्पीकर ब्लूटूथ स्पीकर की तरह काम करते हैं और आप इनको दूसरे म्यूजिक डिवाइस या फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं.

Buy Echo Dot (3rd Gen) smart speaker with Alexa

Amazon Festival Sale: करवाचौथ पर पत्नी को दें सरप्राइज, एमेजॉन से खरीदें काम के शानदार गिफ्ट

3-M5 Smart Fitness Band For Xiaomi Mi 6 Original Sports Smart Fitness Band 2 Bracelet/Fitband

स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं तो एमेजॉन की सेल में M5 Smart Fitness Band खरीद सकते हैं. 1,499 की कीमत की ये स्मार्ट वॉच सेल में 999 रुपये की मिल रही है. ये वॉच काफी स्लीक लुक में हैं और इसमें स्मार्ट वॉच के सारे फीचर हैं. इससे आप कॉल डायल करना और डिसकनेक्ट कर सकते हैं. ये वॉटरप्रूफ है और इसमें Heart Rate Monitor Sensor है. ब्लूटूथ से कनेक्ट रहने वाली ये स्मार्टवॉच हेल्थ एक्टिविटी का पूरा ट्रैक रखती हैं.

Buy M5 Smart Fitness Band For Xiaomi Mi 6

Amazon Festival Sale: करवाचौथ पर पत्नी को दें सरप्राइज, एमेजॉन से खरीदें काम के शानदार गिफ्ट

4-Redmi Earbuds 2C in-Ear Truly Wireless Earphones with Environment Noise Cancellation

हेडफोन की शानदार डील में सिर्फ 899 रुपये में मिल रहे हैं. Redmi Earbuds वैसे इसकी कीमत 1,990 रुपये है लेकिन सेल में 55%. का डिस्काउंट है. ये हेडफोन IPX4 स्प्लैश और स्वेट प्रूफ है जिससे आप आराम से जॉगिंग या वर्क आउट करते वक्त इनको यूज कर सकते हैं. इनमें Siri, Alexa, Google वॉयस असिस्टेंट का फीचर है.मल्टी-फंक्शन बटन है जिससे कॉल या म्यूजिक पर स्विच कर सकते हैं. साथ ही कॉल के दौरान म्यूजिक को प्ले/पॉज़ कर सकते हैं. इन ब्लूटूथ ईयरबड की बैटरी भी काफी पावरफुल है जो 12 घंट तक चलती है.

Buy Redmi Earbuds 2C in-Ear Truly Wireless Earphones

Amazon Festival Sale: करवाचौथ पर पत्नी को दें सरप्राइज, एमेजॉन से खरीदें काम के शानदार गिफ्ट

5-boAt Rockerz 245v2 Wireless Bluetoot, in-Built mic and Voice Assistant headphone

एमजॉन पर मिल रहे हैं बोट के वायरलेस ब्लूटूथ 64% डिस्काउंट पर. boAt Rockerz 245v2 Wireless Bluetooth की कीमत है 2499 लेकिन डील ऑफ द डे में ये सिर्फ 799 रुपये में खरीद सकते हैं.  ब्लैक कलर में मिल रहेये ब्लूटूथ 8 घंटे तक चल सकते हैं.  IPX5 Sweat and Water Resistance है, in-Built mic and Voice Assistant और HD Premium Sound क्वालिटी है कुल मिलाकर कम दाम में ये बड़े काम का गेजेट है.

boAt Rockerz 245v2 Wireless Bluetooth Voice Assistant headphone

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा। यहाँ बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

 p>



Source link

  • Tags
  • Amazon Diwali Festival Sale
  • Amazon Festival Sale
  • Amazon Great Indian Festival Sale
  • Amazon Navratri Sale
  • Amazon Offers
  • amazon sale
  • Amazon Sale 2021
  • Best Gift Item
  • Diwali Gift
  • Karwachauth Gift
  • Women Gift Items
  • एमेजॉन ऑफर
  • एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल
  • एमेजॉन दिवाली सेल
  • एमेजॉन नवरात्रि सेल
  • एमेजॉन फेस्टिवल सेल
  • एमेजॉन सेल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular