Monday, February 7, 2022
Homeटेक्नोलॉजीकरते हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो इन बातों पर करें अमल, न रिटर्न...

करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो इन बातों पर करें अमल, न रिटर्न का पंगा, न जेब पर असर


Remember These Things for Online Shopping : कम दाम, बेहतरीन ऑफर और समय की बचत, इन तीनों ही बातों को ध्यान में रखते हुए आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) को ही तवज्जो दे रहे हैं. इसमें लोगों को घर बैठे लगभग हर सामान मिल जाता है. हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान की गई कुछ लापरवाही से आपको घाटा भी लग सकता है. ऐसे में आपको ऑनलाइन शॉपिंग से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स (Tips for Shopping) बताएंगे जिनसे आपकी शॉपिंग और किफायती हो जाएगी और बजट गड़बड़ नहीं होगा.

1. क्या लेना है इसकी लिस्ट बनाएं

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान भी आपको ऑफलाइन शॉपिंग (Online Shopping) की ये बात नहीं भूलनी चाहिए. आपको क्या-क्या लेना है इसकी लिस्ट बनाएं. इसके बाद ही वेबसाइट (Website) पर जाएं. इससे आप वही प्रोडक्ट लेंगे जो लेना है. बिना लिस्ट के हम अक्सर वो प्रोडक्ट (Product) भी खरीद लेते हैं जिनकी जरूरत नहीं होती है.

2. हर ऑफर को करें चेक

कई बार ऑनलाइन शॉपिंग पर कंपनियां एक तय अमाउंट तक शॉपिंग पर कैशबैक (Cashback) या अन्य ऑफर (Offers) भी देती हैं. ऐसे में शॉपिंग से पहले हर ऑफर को चेक कर लें.

3. फिल्टर्स टूल का करें इस्तेमाल

शॉपिंग वेबसाइट्स (Shopping Websites) पर आपने देखा होगा कि आपको प्रोडक्ट फिल्टर्स (Filters) करने का ऑप्शन मिलता है. कुछ भी खरीद रहे हैं, तो इस ऑप्शन को जरूर ट्राई करें. फिल्टर में ऑफर या डिस्काउंट (Discount) का भी विकल्प होता है. उसे चुनकर आफ सही ऑफर पाकर पैसा बचा सकते हैं.

4. किसी भी प्रोडक्ट को तुरंत न खरीदें

ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के दौरान इस बात का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. अगर आपको कोई सामान (Product) पसंद आ गया है, तो फौरन उसकी पेमेंट (Payment) करके न खरीदें. उस प्रोडक्ट को दूसरी वेबसाइट पर भी चेक करें. जहां पर वह सस्ता मिले, वहीं से खरीदारी करें.

5. पेमेंट ऑप्शन भी ठीक से देखें

ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं औऱ खरीदारी के आखिरी स्टेप्स यानी पमेंट पेज (Payment Page) पर हैं तो आपको सारे चार्ज पर ध्यान देना चाहिए. दरअसल, कई कंपनियां कैश ऑन डिलिवरी (Cash On Delivery) पर कुछ एक्स्ट्रा चार्ज लेती हैं. ऐसे में जरूरी है कि पेमेंट के सारे ऑप्शन तलाश लें. जिस पेमेंट मोड में पैसा बचे, उसी से भुगतान करें.

6. रिटर्न पॉलिसी जरूर देखें

ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के दौरान इस बात को भी इग्नोर नहीं करना चाहिए, यह काफी अहम है. जिस वेबसाइट (Website) से शॉपिंग कर रहे हैं उसकी रिटर्न पॉलिसी (Return Policy) को अच्छे से पढ़ें, ताकि बाद में अगर कोई प्रोडक्ट पसंद न आए या कोई और इशू हो तो रिटर्न करने में दिक्कत न हो. अगर कंपनी की रिटर्न प़ॉलिसी ठीक नहीं है यानी इस दौरान कोई चार्ज काटा जाता है या रिटर्न नहीं लिया जाता है तो ऐसी वेबसाइट्स पर शॉपिंग (Shopping) करने से बचें.

ये भी पढ़ें

Budget Smartphone: 7000 रुपये की रेंज में आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, जानिए कहां से खरीद सकते हैं

Amazon Sale: Valentine Day पर ये फोन गिफ्ट किया तो पक्का जीत लेंगे अपने प्यार का दिल! लड़कियों का फेवरेट है ये



Source link

  • Tags
  • Amazon
  • e-commerce
  • flipkart
  • internet
  • latest tech news
  • online shopping
  • online shopping trick
  • remember these things before online shopping
  • Shopping Tips
  • smartphone
  • sopping trick
  • technology
  • tips for online shopping
  • इंटरनेट फ्लिपकार्ट
  • ई-कॉमर्स
  • एजेजॉन
  • ऑनलाइन शॉपिंग
  • ऑनलाइन शॉपिंग ट्रिक
  • ऑनलाइन शॉपिंग में ऐसे बचाएं पैसा
  • ऑनलाइन शॉपिंग से पहले इन बातों का रखें ध्यान
  • टिप्स फॉर ऑनलाइन शॉपिंग
  • टेक्नोलॉजी
  • शॉपिंग टिप्स
  • शॉपिंग ट्रिक
  • स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular