Saturday, November 20, 2021
Homeराजनीतिकरतापुर साहिब पहुंचे सिद्धू की फिसली जुबान, इमरान खान को लेकर...

करतापुर साहिब पहुंचे सिद्धू की फिसली जुबान, इमरान खान को लेकर दिया विवादित बयान


बीजेपी के हमले पर सिद्धू ने कहा, भाजपा जो भी आरोप लगाना चाहे, लगा ले। मेरी न तो कोई दुकान है और ना ही रेत की खान। मेरा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज ही गुरुद्वारे में नतमस्तक होकर आया हूं। पिछली बार भी यही बात की थी। मुद्दों को भटकाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।

नई दिल्ली। पाकिस्तान ( Pakistan ) पहुंचने के बाद एक बार फिर कांग्रेस ( Congress )नेता नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu ) के सुर बदले-बदले नजर आए। यहां स्थित करतारपुर साहिब ( Kartarpur Sahib ) में मत्था टेकने गए सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर विवादित बयान दे डाला। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया। बीजेपी को बैठे-बैठाए मुद्दा मिल गया।

दरअसल पाकिस्तान पहुंचे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवोजत सिंह सिद्धू ने इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इमरान खान ने उन्हें बहुत प्यार दिया है।

यह भी पढ़ेंः भरी सभा में फूट-फूट कर रोने लगे पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, जानिए क्या है वजह

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर पाक सेना चीफ बाजवा को गले लगाकर विपक्ष के निशाने पर आए सिद्धू ने अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है।

करतारपुर में शनिवार को दर्शन के लिए पहुंचे सिद्धू का यहां पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत किया। फूल बरसाए गए और माला पहनाई गई।

करतारपुर के सीईओ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए कहा, ‘इमरान खान की ओर से आपका स्वागत करता हूं।” इस पर सिद्धू ने कहा, ”इमरान खान मेरा बड़ा भाई है। उसने मुझे बहुत प्यार दिया है।”

बीजेपी ने बोला हमला
बीजेपी ने इमरान को बड़ा भाई बताने को लेकर सिद्धू को घेर लिया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं।’

ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी का ये एक प्रकार का तरीका है। सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं।
वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं। ये कोई इत्तेफाकन नहीं है।”

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता।’

बीजेपी के हमले पर सिद्धू ने कहा, भाजपा जो भी आरोप लगाना चाहे, लगा ले। मेरी न तो कोई दुकान है और ना ही रेत की खान। मेरा कुछ भी नहीं है।

यह भी पढ़ेंः Kartarpur Sahib Corridor: मंत्रियों के साथ आज दर्शन करने जाएंगे सीएम चन्नी, जानिए क्यों सिद्धू को नहीं मिली इजाजत

उन्होंने कहा कि आज ही गुरुद्वारे में नतमस्तक होकर आया हूं। पिछली बार भी यही बात की थी। मुद्दों को भटकाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।

अगर बात का बतंगड़ बनाना है तो कोई भी बना सकता है। नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत और पाकिस्तान के कलाकारों की का उदाहरण देते हुए कहा कि चाहे नुसरत फतेह अली खान हो या फिर भारत के किशोर कुमार, यह सब लोग एक-दूसरे को जोड़ने वाले हैं।





Source link

Previous articleएक तरफा प्यार से निकलना होता है बेहद मुश्किल, जानें कैसे निकले इस दर्द से बाहर
Next articleJersey Film: शाहिद कपूर की फिल्म के ऑल इंडिया थिएट्रिकल राइट्स बालाजी टेलीफिल्म्स और पेन मरुधर ने लिए
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

LOGGY ESCAPED SPONGEBOB KA 1000% IMPOSSIBLE TROLL TRAP

शादी से पहले मिलाएं Rh Factor, हेल्दी बच्चा पाने के लिए कुंडली से ज्यादा जरूरी!, वरना हो सकता है गर्भपात

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कभी न करें ऐसी गलतियां, इस तरह सेट करें कपल गोल्स