नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वह अक्सर डिजाइनर कपड़ों में अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. लेकिन कई बार करण (Karan Johar) ऐसे कपड़े पहन लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. अब करण (Karan Johar) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें कपड़ों को लेकर ट्रोल किया जा रहा है.
फैशन स्टाइल को लेकर हुए ट्रोल
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करण जौहर (Karan Johar) ने कुछ अलग तरह के कपडे़ पहने हैं. उन्होंने शॉल ओढ़ रखी है और वह कैमरे के सामने अलग-अलग पोज देते नजर आ रहे हैं. करण (Karan Johar) की ये तस्वीरें राजस्थान की हैं, जो फोटोज को देखने से साफ पता चल रहा है. कुछ लोगों को करण जौहर (Karan Johar) का ये फैशल स्टाइल पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक
फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, तौबा-तौबा सारा मूड खराब कर दिया. दूसरे ने लिखा, इस गरीब को कोई अच्छा सा स्वेटर देकर हेल्प कर दो. किसी ने लिखा, ये कौन सा फैशन है? वहीं किसी और ने कमेंट किया, रणवीर भैया का भूत इस पर भी चढ़ गया यार बेचारा.
5 साल बाद निर्देशन में उतरे करण जौहर
करण जौहर (Karan Johar) के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी नई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का वह खुद निर्देशन कर रहे हैं. इसमें रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. इसके अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे दिग्गज सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इससे पहले करण जौहर (Karan Johar) ने साल 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म का निर्देशन किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
इसे भी पढ़ें: कैमरा ऑन होते ही प्यार में डूबीं सुपरबोल्ड ईशा गुप्ता, बॉयफ्रेंड को सरेआम किया Liplock
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें