Thursday, October 28, 2021
Homeसेहतकम हो रहे हीमोग्लोबिन से परेशान हैं तो हो सकती है आयरन...

कम हो रहे हीमोग्लोबिन से परेशान हैं तो हो सकती है आयरन की कमी, जानिए लक्षण और बचाव


Iron Disease Symptoms: शरीर को सेहतमंद रखने में आयरन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. शरीर में आयरन की कमी होने पर शरीर के कई हिस्से प्रभावित हो सकते हैं. आयरन की कमी से खून की कमी और हीमोग्लोबिन कम होने लगता है. आयरन की कमी के फेफड़े और हार्ट भी प्रभावित होते हैं. प्रेग्नेंसी में शिशु के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ सकता है. आयरन की कमी से थकान और कमजोरी भी हो सकती है. कई बार खराब आहार, ज्यादा डाइटिंग, पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग और गर्भावस्था के दौरान शरीर में आयरन की कमी हो जाती है. ऐसे में शरीर में कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं जिन्हें नजरअंदाज करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. जानते हैं आयरन की कमी से होने वाली बीमारियां और उनके लक्षण. 

आयरन की कमी से बीमारियां (Iron Deficiency Disease) 

1- दिल और फेफड़ों संबंधी समस्याएं- जिन लोगों को एनीमिया की शिकायत यानी शरीर में आयरन की कमी होती है, उनको हार्ट और फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. आयरन की कमी से दिल और फेफड़ों में कई तरह की जटिलताएं होने लगती हैं. जैसे धड़कनें तेज हो जाती है, कई बार हार्ट फेल होने का खतरा भी हो सकता है.

2- थकान- शरीर में आयरन की कमी होने पर आपको थकान रह सकती है. आयरन की कमी होने पर आपको कमजोरी महसूस हो सकती है. ऐसे में आप अपने कई दैनिक काम कर पाने में असक्षम हो सकते हैं. आयरन की कमी होने पर आपका ध्यान एक जगह केंद्रित करने में परेशानी हो सकती है. आप इतनी थकान महसूस करते हैं कि एक्सरसाइज भी नहीं कर सकते. 

3- गर्भावस्था- प्रेग्नेंट महिलाओं में अक्सर आयरन की कमी हो जाती है. गर्भावस्था में एनीमिया गंभीर समस्या हो सकती है. आयरन की कमी से जन्म के दौरान शिशु में समस्याएं हो सकती हैं. कई बार आयरन की कमी से शिशु का जन्म समय से पहले होने का खतरा रहता है. इससे शिशु का वजन कम, शिशु में आयरन की कमी या मानसिक क्षमता कम भी हो सकती है. 

Iron Deficiency: कम हो रहे हीमोग्लोबिन से परेशान हैं तो हो सकती है आयरन की कमी, जानिए लक्षण और बचाव

आयरन की कमी के लक्षण (Iron Deficiency Symptoms)

1-आयरन की कमी होने पर रेड ब्लड सेल्स कम बनते हैं.
2- शुरुआत में आयरन की कमी से थकान, सिरदर्द, चक्कर आना हो सकता है.
3- आयरन की कमी से सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी होने लगती है.
4- आयरन की कमी से बाल झड़ने की समस्या भी होने लगती है.
5- आयरन की कमी से चिड़चिड़ापन और स्किन का कलर भी फीका पड़ सकता है.
6- आयरन की कमी से त्वचा में रूखापन और नाखून सफेद होने लगते हैं.
7- सीने में दर्द महसूस होना और धड़कन तेज होना.
8- हाथ पैर ठंडे होने जैसी समस्याएं होने लगती हैं.

Iron Deficiency: कम हो रहे हीमोग्लोबिन से परेशान हैं तो हो सकती है आयरन की कमी, जानिए लक्षण और बचाव

आयरन के मुख्य स्रोत (Food Source Of  Iron) 

शाकाहारी स्रोत- आयरन की कमी के लिए शाकाहारी लोग अपने आहार में लौकी, कद्दू के बीज, शिमला मिर्च, हरी पत्तेदार सब्जी, पालक, आलू, बीन्स और राजमा जैसी चीजें शामिल कर सकते हैं. आप खाने में मेवा जैसे किशमिश और दूसरे सूखे मेवा शामिल कर सकते हैं. 

मांसाहारी स्रोत- अगर आप नॉन वेजिटेरियन है तो आप सी फूड जैसे फिश इसके अलावा अंडे, मीट, चिकन, मटन जैसी चीजें खा सकते हैं. इससे शरीर में भरपूर मात्रा में आयरन पहुंच सकता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Vitamin D Type: शरीर के लिए जरूरी है 2 प्रकार का विटामिन डी, जानिए Vitamin D2 और D3 के फायदे और स्रोत

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Haemoglobin Level
  • Health
  • Iron Deficiency Disease
  • iron deficiency Symptoms
  • Iron For Health
  • Iron Rich Food
  • Iron Rich Foods
  • iron-rich foods for Anaemia
  • iron-rich foods list
  • iron-rich foods vegetarian
  • iron-rich fruits
  • iron-rich fruits and vegetables
  • Nutraceuticals
  • Nutraceuticals Products
  • Nutrela
  • Patanjali
  • Patanjali Nutraceuticals
  • patanjali nutrela
  • top 10 iron-rich foods
  • आयरन की कमी के लक्षण
  • आयरन की कमी कैसे दूर करें
  • आयरन की कमी कैसे पूरी करें
  • आयरन की कमी कैसे होती है
  • आयरन की कमी से रोग
  • आयरन के आहार
  • आयरन के स्रोत
  • एबीपी न्यूज़
  • शरीर में खून कैसे बढ़ाएं
  • हीमोग्लोबिन कैसे बढ़ाएं
Previous articlePlay Store पर लोन के नाम पर लोगों को जाल में फंसा रहे ठग
Next articleXiaomi New Series: Redmi Note 11 सीरीज आज होगी लॉन्च, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular