Best Recharge Plan: देश की सभी प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान की टैरिफ दरें बढ़ा दी हैं. एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया सभी के प्रीपेड प्लान अब महंगे हो चुके हैं. रेट बढ़ने के बाद से लोग कम कीमत पर अच्छे रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं. अगर आप भी इस तरह के प्लान की तलाश में हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. हम आपके लिए चुनकर लाए हैं कुछ ऐसे ही प्लान जो 200 से 400 रुपये की रेंज में हैं और इसमें आपको अच्छा डेटा मिलता है.
1 जीबी डेटा के लिए
अगर आप 1 जीबी डेटा रोजाना वाले प्लान की तलाश में हैं तो आपके लिए जियो का 179 रुपये वाला प्लान सबसे बेस्ट होगा. इसमें आपको 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है. बात अगर एयरटेल की करें तो 1 जीबी वाला प्लान थोड़ा महंगा है. इसके लिए आपको 265 रुपये देने होंगे. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. वहीं वोडाफोन यूजर्स के पास 269 रुपये के रिचार्ज का विकल्प है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
1.5 जीबी डेटा के लिए
1.5 जीबी डेटा के प्लान में दो ऑप्शन हैं. एक 28 दिन की वैलिडिटी तो दूसरा 56 दिन की वैलिडिटी. 28 दिन की वैलिडिटी में भी जियो का प्लान सबसे सस्ता है. जियो पर 239 रुपये के रिचार्च से आपको 1.5जीबी डेटा और 28 दिन की वैधता मिलती है. वहीं एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया इस तरह के पैक के लिए 299 रुपये लेते हैं. अगर 56 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डेटा चाहिए तो इसमें सभी कंपनियां एक जैसी हैं. तीनों ही कंपनियों का यह पैक 479 रुपये का है.
2 जीबी डेटा के लिए
आपका नेट का यूज ज्यादा है और एक दिन में 2 जीबी डेटा चाहिए तो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आपको तीनों ही कंपनियां पैक मुहैया करा रहीं हैं. पर यहां भी एक बार फिर जियो ही बाजी मार रहा है. जियो का 2 जीबी डेटा वाला प्लान 299 रुपये में आता है, जबकि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया इसके लिए 359 रुपये चार्ज कर रहीं हैं.
ये भी पढ़ें
अगर फोन हो गया चोरी तो घबराने की नहीं है जरूरत, ऐसे करें Paytm और Google Pay Account को डिलीट