Best Camera Phone : स्मार्टफोन में अलग-अलग लोगों की जरूरतें भी अलग-अलग होती हैं. कोई स्टोरेज क्षमता को तवज्जो देता है, तो कोई रैम को. किसी को दमदार बैटरी चाहिए तो कोई बेहतर कैमरा तलाशता है. अगर आप भी कम बजट में अच्छे कैमरा फोन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है. इसमें हम आपको बताएंगे 15 हजार रुपये की रेंज में आने वाले कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में जिनका कैमरा काफी शानदार है.
1. Realme 7
Realme भारत में कम बजट के अंदर ज्यादा फीचर्स देने के लिए ही जाना जाता है. इस फोन में भी कंपनी ने इसका ध्यान रखा है. करीब 14999 रुपये में मिलने वाले इस फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह 16 मेगापिक्सल का है.
2. Xiamoi Redmi Note 10S
कम बजट में बेहतर कैमरे के लिहाज से यह फोन भी अच्छा विकल्प हो सकता है. इस फोन में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसकी बैटरी भी 5000 एमएएच की है. यह फोन आपको करीब 13999 रुपये का मिल जाएगा.
3. Samsung Galaxy M32
अगर आप कम कीमत पर अच्छे ब्रांड के साथ जाना चाहते हैं तो सैमसंग के इस फोन को ट्राई कर सकते हैं. इस फोन की कीमत करीब 12499 रुपये है. बात अगर इसके कैमरे की करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. यानी सेल्फी के दीवानों के लिए भी यह स्मार्टफोन दमदार है. कीमत के लिहाज से भी यह अन्य फोन की तुलना में सस्ता है.
4. Techno Camon 16
अगर 64 मेगापिक्सल में सबसे सस्ते फोन की बात करें तो यह फोन टॉप पर है. हालांकि आपको ब्रैंड सेटिस्फेक्शन उतना नहीं मिलेगा, लेकिन फोन का कैमरा शानदार है. 10999 रुपये में मिलने वाले इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है.
ये भी पढ़ें
Jio, Airtel, Vi Recharge plan: 100 रुपये से कम में आने वाले ये हैं जियो, एयरटेल, VI के प्लान
iPhone iPad Trick: अपनाएं ये 5 ट्रिक, बिल्कुल नया जैसा चलने लगेगा आपका पुराना iPhone और iPad