APPLE MacBook Pro Sale on Flipkart: तकनीक की दुनिया लगातार बदल रही है और अपडेट हो रही है. स्मार्टफोन यूजर्स हों या स्मार्ट टीवी या फिर लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले लोग, कुछ समय बाद खुद को अपग्रेड करते हुए और अधिक उच्च तकनीक की ओर अपना रुख करते हैं. आप लंबे समय से लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे हैं और एप्पल मैक की ओर मूव करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) इन दिनों मैकबुक पर शानदार ऑफर्स दे रहा है. ‘मेक द मूव टू मैक’ (Make the move to Mac) कैम्पेनिंग के तहत फ्लिपकार्ट पर एप्पल की मैकबुक पर अच्छा डिस्काउंट और कई ऑफर दिए जा रहे हैं. यहां हम मैकबुक के अलग-अलग मॉडल्स पर दी जा रही छूट के बारे में विस्तार से चर्चा कर रहे हैं.
MacBook Pro – Apple
एप्पल मैकबुक का एक मॉडल है APPLE 2021 MacBook Pro M1 Pro. इस मॉडल की बाजार में काफी डिमांड है. 16.2 इंच स्क्रीन वाले MacBook Pro M1 Pro की कीमत 2,39,900 रुपये है. फ्लिपकार्ट इस मैकबुक पर 8 परसेंट की छूट दे रहा है. छूट के बाद इस मैकबुक की कीमत 2,19,990 बैठती है.
यह भी पढ़ें- आधी से भी कम कीमत पर मिल रही हैं स्मार्टवॉच, Amazon पर पाएं बंपर डिस्काउंट
बैंक ऑफर (Bank Offer)
फ्लिपकार्ट की सेल में इस मैकबुक पर कई ऑफर दिए जा रहे हैं. येस बैंक के क्रेडिट कार्ड (Yes Bank Credit Card) से शॉपिंग करने पर आपको 1500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड (IDFC Credit Card) पर भी 1500 रुपये तक की 10 फीसदी छूट दी जा रही है.
Flipkart Pay Later इस्तेमाल करने पर 100 रुपये का फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा. MacBook Pro M1 Pro लैपटॉप को आप 36,665 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Acer ने लॉन्च की लैपटॉप की नई रेंज, 12th Gen Intel Core प्रोसेसर से लैस
यहां आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर में 23,100 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. www.apple.com पर मैकबुक M1 Pro को 1,94,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.
2020 MacBook Pro M1
फ्लिपकार्ट पर 1,22,900 रुपये की कीमत वाले APPLE 2020 MacBook Pro M1 को 3000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 1,10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस मॉडल पर 23,100 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. कुछ खास मॉडल के एक्सचेंज पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Apple, Personal computer